साउथ सुपर स्टार प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं। केंद्र की मोदी सरकार के दही, पनीर, लस्सी, आटा जैसे पैक्ड आइटम पर 5 प्रतिशत से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST rates) लगाने के फैंसले पर लगातार प्रकाश राज मोदी सरकार पर अपने अंदाज में निशाना साध रहे हैं। एक्टर ने एक ट्वीट किया है जिसमें जिसमें उन्होंने बीजेपी पर ‘अच्छे दिन आएंगे’ के नारे के द्वारा तंज कसा है।
प्रकाश राज ने पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रकाश राज ने ‘अच्छे दिन आएंगे’ के नारे के जरिए बीजेपी की सरकार को घेरा है। उन्होंने सवाल पूछने के बहाने एक ट्वीट किया हैएक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अच्छे दिन आएंगे या उल्टा हमें ही 15 लाख देने पड़ेंगे? #जीएसटी। इसके साथ ही अभिनेता ने हैशटैग ‘सिर्फ पूछ रहा हूं’ लगाया है।
ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन
प्रकाश राज के ट्वीट पर तमाम ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। आयुष नाम के यूजर ने लिखा कि तुम तो 2-3 घंटे की कलाकारी का लाखों करोड़ों ले लेते हो। कहा 15 लाख के चक्कर में पगलाए जा रहे ?तुम्हारी दूसरी पत्नी पोनी वर्मा भी करोड़पत्नी है। लेकिन हां हाँ जिस पहली पत्नी को तुम ने धोखा दिया उसके लिए 15 लाख बहुत बड़ी रक़म है।
एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि मानदंड क्या है? यदि आदिवासी या एससी/एसटी समुदाय होना मानदंड है, तो एक दिन सामान्य वर्ग भारत में संघर्ष कर रहा होगा और आरक्षण मांग रहा होगा।
एक यूजर लिखा आप वित्त मंत्री से ये सवाल क्यों नहीं पूछते। एक यूजर ने लिखा क्या फायदा है आपका अभिनेता होने का जब बातें अनपढ़ों वाली ही करनी हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि आपको 15 लाख क्यों चाहिए?
संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि महोदय, भारत सरकार के लिए राजस्व का स्रोत क्या है और बुनियादी ढांचे के लिए उनका खर्च क्या है और क्या कोई देश आगे के कर्ज में जाए बिना (अर्थव्यवस्था) चलाएगा। सिर्फ पूछ रहे।