जाने-माने एक्टर प्रकाश राज अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों के कारण तो कभी अपने बेबाक बयानों की वजह से। प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

अब हाल ही में प्रकाश राज ने फिल्मों में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि आखिर वह क्यों फिल्मों में अधिकतर विलेन की भूमिका में नजर आते हैं। प्रकाश राज ने बताया है कि वह बहुत सी फिल्में तो सिर्फ पैसों के लिए साइन करते हैं।

पैसों के लिए करता हूं कुछ फिल्में

दरअसल प्रकाश राज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “मैं कुछ फिल्में केवल पैसे के लिए भी करता हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि आप इतने जोर से क्यों चिल्लाते हो? मैं कहता हूं कि अगर मैं ओवरएक्टिंग कर सकता हूं तो मैं एक्टिंग भी कर सकता हूं। मेरा मन मुझसे कहता है कि मुझे कुछ पैसे की जरूरत है तो मैं वो करूंगा।’ वहीं एक्टर ने आगे कुछ फिल्में मुफ्त में करने के सवाल पर कहा कि कभी कोई मुझसे यह भी कहता है कि मैं वो फिल्म फ्री में क्यों कर रहा हूं। तो मैं कहता हूं कि मेरी फीस दिखनी चाहिए या नहीं इसका फैसला मैं करता हूं। फ्री में फिल्म करके जो मेरा नाम हो रहा है, जो मुझे इनाम मिल रहा है। उसे आप नहीं देख पा रहे हो।”

अपनी शर्तों पर जिया जीवन

एक्टर ने आगे कहा कि “हमेशा अपनी शर्तों पर जीवन जिया है। एक अच्छा एक्टर बनने के लिए, आपको यह तय करना होगा कि आप कहां बनना चाहते हैं, केवल सिनेमा में, या आप दूसरों की तरह लोकप्रिय बनना चाहते हैं, आपका एजेंडा क्या है? मेरे जैसे लोग एक करोड़ उदाहरणों में से एक हैं, जहां मुझे सही सलाहकार मिले।”

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

प्रकाश राज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की एक्शन ड्रामा ‘देवरा’ और पवन कल्याण और इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर ‘ओजी’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ दिखाई देंगे।