साउथ इंडिया में पिछले काफी दिनों से हिंदी भाषा को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने काकीनाडा के पीथमपुरम में जन सेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में हिंदी थोपने के संबंध में तमिलनाडु के राजनेताओं की कड़ी आलोचना की थी। अब उनके इस भाषण पर प्रकाश राज ने पलटवार किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है और ये पूरा मामला आखिर क्या है।
क्या दिया था पवन कल्याण ने बयान?
पवन कल्याण ने अपने भाषण में कहा था कि ये नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन वह वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं। तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध क्यों करते हैं, जबकि वित्तीय लाभ के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं? वो बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं, लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। यह किस तरह का तर्क है?”
अब प्रकाश राज ने किया पलटवार
पवन कल्याण के इस बयान के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपो” कहना किसी दूसरी भाषा से नफरत करना नहीं है, यह “अपनी मातृभाषा और अपनी मां की आत्म-सम्मान के साथ रक्षा करना” है, कृपया कोई पवन कल्याण गरु को बताए।” प्रकाश राज के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है। कुछ ने उन्हें सही तो कुछ ने उन्हें गलत बताया है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
अभिनेता प्रकाश राज के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘दलपति’ में देखा गया था। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह जल्द ही ‘रेट्रो’, ‘वीरा धीरा सूरन’, ‘ठग लाइफ’, ‘इडली कढ़ाई’ और ‘कुली’ में दिखाई देने वाले हैं।
