एक्टर और फिल्ममेकर प्रकाश राज (Prakash Raj) राजनेता भी हैं। वह अक्सर तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। प्रकाश राज को उनकी बेबाकी के लिए अक्सर ट्रोल भी किया जाता है। अब प्रकाश राज को लगता है कि तमाम सियासी मसलों पर खुलकर बोलना उनके एक्टिंग करियर पर असर डाल रहा है।
‘मुझे कुछ भी खोने का डर नहीं’
हाल ही में HT को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने बताया कि उनका राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलना उन्हें भारी पड़ रहा है। इस कारण फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने चुपचाप उनका बहिष्कार कर दिया है। प्रकाश ने कहा, “ये सब अब प्रभावित कर रहा है। अब, एक वर्ग मेरे साथ काम नहीं करता है क्योंकि उन्हें मेरे साथ काम नहीं करने को कह दिया गया है। लेकिन वो लोग डरते हैं, वो मानें या न मानें। मैं इतना स्ट्रॉन्ग हूं कि मुझे कुछ खोने की परवाह नहीं है। मुझे हमेशा लगता है कि मेरा डर किसी की ताकत बन जाएगी।”
प्रकाश राज ने बताया- और सेलेब्स क्यों चुप हैं
प्रकाश राज (South Star Prakash Raj) ने ये भी बताया कि क्यों अन्य एक्टर्स उनकी तरह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर नहीं बोल पाते। उन्होंने आगे भी सच्चाई को खुलकर सामने रखने की कसम खाई। एक्टर ने कहा,”बहुत से अन्य एक्टर्स चुप हैं और मैं उन्हें दोष नहीं देता क्योंकि वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्हें भी बाहर कर दिया जाएगा और उनके लिए इसे बर्दाश्त करने का कोई मतलब नहीं है। ऐसा नहीं है कि वे गलत हैं।”
बता दें कि इससे पहले, प्रकाश ने कहा था कि बॉलीवुड में फिल्म निर्माता राजनीतिक डर के कारण उनके साथ काम नहीं करते, लेकिन उन्हें यकीन था कि साउथ इंडस्ट्री में उन्हें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें, प्रकाश राज ट्विटर पर तमाम मुद्दों को लेकर अक्सर सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं। जिसपर यूजर्स उनकी जमकर खिंचाई भी करते हैं। प्रकाश राज ने 14 नवंबर को भी पीएम मोदी के एक वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा था। जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी।
आखिरी फिल्म ‘पीएस-1’ रही हिट
प्रकाश राज (Prakash Raj) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मणि रत्नम की फिल्म ‘पीएस-1’ में देखा गया। फिल्म में उनका किरदार अहम था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही। इसके अलावा प्रकाश राज हाल ही में आई वेब सीरीज ‘मुखबीर’ में भी नजर आए।