बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) अपनी एक्टिंग और फिल्मों के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वो एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ राजनेता भी हैं। उन्हें पीएम मोदी के आलोचक के तौर पर भी जाना जाता है। वो कई बार बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशान साध चुके हैं। यहां तक कि वो पीएम मोदी (PM Modi) की तुलना हिटलर से कर चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से उन्होंने पीएम पर निशाना साधा है और एक तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी तुलना हिटलर से कर दी है। साथ ही भविष्य को खतरे में बताया है।
इन दिनों देश में पहलवानों का विरोध जारी है। वो बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। हर कोई इस पर अपना रिएक्शन दे रहा है। कोई इनके सपोर्ट में अपनी बात रख रहा है तो कोई उन्हें सलाह दे रहा है कि उन्हें केवल गुमराह किया जा रहा है। इसी बीच अब ‘सिंघम’ फेम एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने उनकी तुलना एडोल्फ हिटलर से की है।
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
प्रकाश राज ने पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके सामने बच्चे नजर आ रहे हैं। इसमें उनके और बच्चों के बीच कंटीली तार है। इसे लेकर उन्होंने एक फोटो हिटलर की भी शेयर की है, जिसमें उसे भी इसी तरह से ही देखा जा सकता है। ऐसे में अब इसे ट्वीट करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘इतिहास दोहराता है…भविष्य इन कंटीली तारों के पीछे हैं सावधान हो जाएं…’। उनके इस ट्वीट पर बीजेपी सपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। भद्दे कमेंट्स भी देखने के लिए मिल रहे हैं।
पहले भी कर चुके पीएम की हिटलर से तुलना
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौक नहीं है जब पीएम मोदी की तुलना हिटलर से हो रही है। इससे पहले भी प्रकाश राज उनकी तुलना हिटलर से कर चुके हैं। उस समय उन्होंने अखबार बढ़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और हिटलर की फोटो शेयर की थी। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘पुनः अवतार…ये किसने किया? जस्ट आस्किंग।’ एक्टर के इस ट्वीट पर भी काफी बवाल मचा हुआ था। लोगों ने तभी एक्टर को भला-बुरा कहा था।