खाद्य पदार्थों पर जीएसटी बढ़ा दी गई है, अब रोजमर्रा की कई चीजें महंगी हो जाएंगी, जिससे किचन का बजट बिगड़ सकता है। इसकी सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ने वाला है। डेली जरूरतों के सामान में लगी जीएसटी को लेकर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रकाश राज ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा है कि पीएम चीटिंग करते हैं।

वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि पहले गेहूं, चावल, दूध, दही, छाछ इनसब पर भी टैक्स लगता था। आज जीएसटी के बाद ये सब टैक्स फ्री हो गए हैं। इस वीडियो के कैप्शन में प्रकाश राज ने लिखा,”चीटिंग करता है ये चीटिंग। ये किसको किससे कहना चाहिए। सिर्फ पूछ रहा हूं।” प्रकाश राज के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। रोहित नाम के यूजर ने लिखा,”क्या किसी ने आपको बताया कि किसी को टैक्स देने की जरूरत नहीं है। इस बात को समझने के लिए आपको बहुत सारी शिक्षा की आवश्यकता है।”

भाई साहब नाम के यूजर ने लिखा,”मोदी जी ने किया है तो सही ही किया होगा। घर बेच देंगे, खुद की कार जला देंगे, एफडी टुड़वा देंगे सब, गहने बेच देंगे, भले पेट्रोल 200 हो जाए, लेकिन वोट मोदी जी को ही देंगे।” सचिन पंवार ने लिखा,”सर आप सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में से एक हैं जो सत्ता के खिलाफ सच बोलने की हिम्मत करते हैं।”

आपको बता दें कि 18 जुलाई को देशभर में रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगा दी गई है। ये फैसला चंडीगढ़ में हुई जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक में लिया गया। अब पैक्ड दही, लस्सी, छाछ, पनीर, आटा और चावल पर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है। हालांकि जिन डेरी प्रोडक्ट्स को खुला बेचा जाता है, उनके ऊपर कोई जीएसटी नहीं लगाई गई है, ये नई दरे फिलहाल पैक्स प्रोडक्ट्स पर ही लागू की गई हैं।

खुले चावल, आटा, दही व दूध आदि के दामों पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन यदि ये सभी सामान पैक्ड लिया जाएगा तो उसे जीएसटी के साथ ही बेचा जाएगा। जीएसटी के कारण सबसे ज्यादा असर रसोई पर ही पड़ने वाला है, क्योंकि केवल इन्ही खाद्य पदार्थों पर ये टैक्स लगाया गया है।