बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। अशोक पंडित ट्विटर के माध्यम से हर समसामयिक मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करते हैं। वो अकसर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर बेहद हमलावर रहते हैं। अशोक पंडित ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’बिना ड्राइवर की मेट्रो और बिना नेता की कांग्रेस ! यह दोनों का श्रेय केवल नरेन्द्र मोदी जी को ही जाता है !’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
राहुल नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है,’पर कांग्रेस का एक नेता पूरी बीजेपी पर भारी पड़ सकता है वो है उदित राज। हम उदित राज के समर्थक उन पर गर्व महसूस करते हैं। जय भीम।’ अरुण मोहन गोयल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’भारत में बिना ड्राइवर की मेट्रो की कोई जरूरत नहीं है। वैसे ही देश में बहुत बेरोजगारी है।’ गोविंद कटियार नाम के चित्र यूजर ने लिखा है,’नहीं सर, कुछ श्रेय हम भक्तों को भी जाता है!’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’चीन में 20 जवान मारे गए, 40 किसान मर गए, इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को ही जाता है। और 6 साल से कोई पंडित कश्मीर नहीं गया इसका श्रेय भी मोदी को ही जाता है। पेट्रोल, गैस, इकॉनामी, रुपए आदि ये भी मोदी की ही देन है।’
बिना ड्राइवर की मेट्रो और बिना नेता की कांग्रिस !
यह दोनो का श्रेय केवल @narendramodi जी को ही जाता है !— Ashoke Pandit (@ashokepandit) January 1, 2021
प्रवेश पांडे नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’जिस देश में बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या है वहां ड्राइवरलेस मेट्रो का कंसेप्ट कुछ समझ में नहीं आया। मैं नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा समर्थक हूं परंतु मोदी का यह निर्णय हास्यास्पद है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’बिना नोट के भारत, बिना फायदे का किसान बिल और बिना फ्यूचर का भारत। इनका श्रेय भी नरेंद्र मोदी को ही जाना चाहिए।’
बंटी जाट नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’और भी बहुत क्रेडिट जाता है नरेन्द्र मोदी को। अर्थव्यवस्था को चौपट करना, बिना फायदे की नोटबंदी करना। किसान आंदोलन में दिन-रात अन्नदाता सड़क पर ठंड में रह रहा है कई किसान की मौत भी हो चुकी है इसका श्रेय भी मोदी को जाता है। बाकी आप जैसे चमचे गुणगान करते रहें ऐसी ही हम आशा करते हैं।’