भारत के टॉप डांसर्स और कोरियोग्राफर में से एक प्रभुदेवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर प्रभु देवा चौथी बार पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने अपने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
एक्टर की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि खुद प्रभुदेवा ने अपने हालिया इंटरव्यू में की है। प्रभुदेवा ने कहा है कि वो फिर से पिता बन गए हैं और इस मौके पर काफी खुश हैं। प्रभुदेवा के फैंस को जब से इस बारे में जानकारी मिली है, वो खुशी से झूम उठे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं। प्रभुदेवा को अपनी पहली शादी से तीन बेटे हैं। यह पहला मौका है जब उनके घर बेटी का जन्म हुआ है।
प्रभु देवा के घर हुआ बेटी का जन्म
प्रभु देवा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘जी हां, ये खबर सच है। मैं इस उम्र में फिर से पिता बन गया हूं। मैं इस मौके पर काफी खुश हूं। मुझे लग रहा है कि मेरा परिवार फाइनली पूरा हो गया है।’
प्रभु देवा ने आगे कहा कि ‘मैं इस वक्त को एन्जॉय करना चाहता हूं, जिस कारण मैंने अपने काम का लोड कम कर दिया है। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं काफी काम कर रहा था। मैं काफी भाग दौड़ कर रहा था, जिस कारण मैं थक गया था। मैं अब थोड़े समय के लिए रुकना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं।’
2020 में की थी दूसरी शादी
बता दें कि प्रभु देवा ने साल 2020 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं एक्टर ने 1995 में रामलथ से शादी रचाई थी। प्रभु से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली रामलथ ने हिंदू धर्म अपना लिया था। हालांकि, शादी के 16 साल बाद दोनों ने साल 2011 में तलाक ले लिया था। भारत के माइकल जैक्सन माने जाने वाले प्रभुदेवा दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़.. सभी इंडस्ट्रीज में काम किया है।