अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में भी बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं। वो गेमिंग रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीज़न से जुड़े हुए हैं साथ ही फ़िल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। अमिताभ विज्ञापनों के लिए भी खूब काम करते हैं। उनका यह सिलसिला पिछले कई दशकों से जारी है। इसी बात को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने अपने शो, ‘सीधी बात’ में जया बच्चन से सवाल पूछ लिया था कि अमिताभ अच्छी-अच्छी फिल्में बनाते हैं फिर वो विज्ञापनों में क्यों काम करने लग जाते हैं।

इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा था कि उनकी कंपनी (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) को पैसों की जरूरत है। प्रभु चावला ने उनसे सवाल किया था, ‘आपके पतिदेव इतनी अच्छी-अच्छी फिल्में करते हैं, फिर इतना सामान क्यों बेचते हैं? मोटर साइकिल बेचते हैं, साबुन बेचते हैं, पता नहीं क्या क्या… क्यों बेचते हैं? आपको पैसों की जरूरत है?’

जया का जवाब था, ‘कंपनी को पैसों की जरूरत है, मुझे नहीं है। ये पैसे हम को नहीं मिलते। कंपनी का उधार चुकता हो गया लेकिन फिर काम भी तो करना है, पैसे कौन देगा उसमें? उधार उतारने के लिए और उसमें पैसे जमा करने के लिए वो करते हैं। कंपनी ऐसा काम कर नहीं रही जिससे..।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘वो (अमिताभ) रोज कहते हैं कि भैया, आप लोग ऐसा काम करिए जिससे कंपनी पैसे बनाए, मैं और कितना पैसा बनाऊंगा।’

 

अमिताभ बच्चन अपनी कंपनी एबीसीएल को लेकर एक वक्त इतने कर्ज में डूब गए थे कि उन्हें अपना घर तक बेचने की नौबत आ गई थी। ये 1999 के आस-पास की बात थी। इस कंपनी की बैनर तले बनी फिल्में तेरे मेरे सपने, सात रंग के सपने, मृत्युदाता नहीं चल पाई थी जिस वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

इसके बाद अमिताभ को यशराज की फिल्म मोहब्बतें मिली जिससे उनकी माली हालत थोड़ी ठीक हुई थी। टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अमिताभ को काफी लाभ हुआ और उन्होंने अपने कंपनी के सभी कर्जे चुकता करने शुरू किए थे। इसी दौरान अमिताभ ने विज्ञापनों की दुनिया में भी खूब काम करना शुरू किया जो अब तक जारी है।