‘बाहुबली’ स्टार प्रभास (Prabhas) की पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर चर्चा में हैं। पहले इसे सितंबर, 2023 में रिलीज किया जाना था। लेकिन, ‘जवान’ की रिलीज की वजह से इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को दस्तक देने वाली है। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब फिल्म का ट्रेलर आज यानी कि 1 दिसंबर को आने वाला है। इसके आउट होने से पहले ही मेकर्से ने बड़ा ऐलान किया है। चलिए बताते हैं क्या है वो…।

प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ का ट्रेलर आज शाम यानी कि 1 दिसंबर को 7.19 बजे आने वाला है। इसके लिए फैंस एक्साइटेड हैं। इसी बीच ट्रेलर को लेकर मेकर्स के नए ऐलान ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। ‘सालार’ के इंस्टाग्राम पेज से इसके ट्रेलर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा गया है, ‘एक्सट्रीम इमोशन्स के साथ सालार का ट्रेलर 3.47 सेकंड का होने वाला है।’ इस जानकारी के सामने आने के बाद इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

‘सालार’ का ट्रेलर 7.19 बजे आ रहा है और ये हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसे होम्बले फिल्म्स से जारी किया जाएगा। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं। इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसे 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

‘डंकी’ से होगी टक्कर

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को भी रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज का भी दर्शकों को बेसब्री से इतंजार है। ऐसे में क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर प्रभास और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि साल के आखिरी में बॉक्स ऑफिस पर किसका जादू चल पाता है।