21 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हुई थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन ‘डंकी’ के मुकाबले सालार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
फिल्म ने 20 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि, कुछ दिनों पहले ‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं प्रभास के करियर के लिए भी यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है।
इससे पहले प्रभास की ‘आदिपुरुष’, ‘साहो’ और ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। बाहुबली के बाद इस फिल्म से प्रभास का सफलता मिली है। वहीं जो लोग घर बैठे सालार देखना चाहते हुए उनके लिए खुशखबरी है। सालार जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘सालार’
प्रभास की ‘सालार’ ने पहले ही दिन 90 करोड़ के पार की ओपनिंग ली। यह 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। फिल्म को सिनेमाघरों में खूब प्यार मिल रहा है। ओटीटी पर ये मूवी नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
हालांकि, कब रिलीज होगी, डेट की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, फिलहाल ‘सालार’ सिर्फ साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। यानी हिंदी में फिल्म देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा। फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज को कंफर्म किया गया है।
निराश हुए हिंदी यूजर्स
नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘हिंदी वर्जन कहां है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हिंदी में फिल्म कब रिलीज होगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हिंदी में फिल्म नहीं है तो किसी को भी इसकी फिक्र नही है।’ बता दें कि फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है।