साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड भी ‘सालार’ की धूम साफ नजर आ रही है। सालार से पहले प्रभास की ‘आदिपुरुष’, ‘राधे श्याम’ और ‘साहो’ जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

इन फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था। बैक टू बैक फ्लॉप के बाद अब प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार से प्रभास के करियर को एक नया मुकाम मिला है। ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ओपनिंग डे पर 90 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। प्रभास की इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को मात दे दी है। वहीं अब फिल्म का छठे दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ‘सालार’ ने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने से कितनी दूर है। 

‘सालार’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ का कोराबर किया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के छठे दिन 15.57 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 297.08 करोड़ रुपये हो गई है।

बता दें कि फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन शुक्रवार को 18.90 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 18.95 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 24.50 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 18.00 करोड़ और पांचवें दिन मंगलवार को 0.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही हिंदी के मार्केट्स में फिल्म 5 दिनों में कुल 90.6 करोड़ के साथ खड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 270 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 490 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

500 करोड़ क्लब में एंट्री

सालार की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बनेंगी। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट मुताबिक फिल्म अगले सोमवार आने से पहले 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन सकती है। वहीं फिल्म ने महज 4 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से अधिक कमाई कर डाली है। बता दें कि फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित हैं।