साउथ के ‘रिबेल’ स्टार प्रभास (Prabhas) को आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। ये बड़े बजट की फिल्में रही हैं। ऐसे में अब प्रभास अपनी इन बड़े बजट की फिल्मों के सीक्वल में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में और भी कई बड़ी फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही मुकेश कुमार सिंह की विष्णु मांचू स्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ में कैमियो भी करते हुए दिखेंगे। इसी बीच प्रभास का इस फिल्म से फर्स्ट लुक लीक हो चुका है, जिसके लिए मेकर्स ने गुस्सा निकाला और आरोपी के लिए इनाम का भी ऐलान किया है।

विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ से प्रभास के लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक्स पर प्रभास की फिल्म फोटो सामने आते ही वायरल हो गई है। इसके बाद 24 फ्रेम्स फैक्ट्री ने ‘कन्नप्पा’ टीम की ओर से जरूरी अपील की गई। इसमें बताया गया कि वो अपराधी को पकड़वाने वाले को इनाम देंगे।

एक्स पर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया कि पिछले आठ सालों से कन्नप्पा पर मेकर्स काम कर रहे हैं। दो साल के गहन निर्माण के बाद उनकी टीम एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण कर पाई है। उन्होंने लीक फोटो पर दुख जताते हुए लिखा कि बिना उनकी जानकारी के फिल्म से ये फोटो चोरी हो गई।

आरोपी को पकड़वाने वाले को मिलेंगे 5 लाख

‘कन्नप्पा’ के मेकर्स ने जारी किए बयान में आगे कहा कि जब भी कुछ लीक होता है तो इससे 2000 वीएफएक्स कलाकारों सहित हजारों लोगों का काम कमजोर हो जाता है। मेकर्स ने खुलासा किया है कि लीक कैसे हुआ इसके लिए वो पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है। इतना ही नहीं, प्रोडक्शन हाउस ने लीक करने वाले सोर्स का पता लगाने के लिए 5 लाख रुपए के इनाम का ऐलान भी किया है।

क्या है कन्नप्पा की कहानी?

बहरहाल, अगर ‘कन्नप्पा’ की कहानी की बात की जाए तो ये एक काल्पनिक फिल्म है, जो शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर बेस्ड है। इसमें विष्णु और प्रभास के अलावा अक्षय कुमार जैसे स्टार्स भी हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय तेलुगु में डेब्यू कर रहे हैं। वो ‘ओएमजी’ के जैसे ही भगवान शिव के किरदार में हैं। मूवी के अन्य स्टार कास्ट के बारे में बात की जाए तो मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। इसमें प्रभास के अलावा मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी कैमियो रोल्स में हैं।

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का टीजर जारी कर दिया गया है। 200 करोड़ बजट वाली इस फिल्म में राम धमाकेदार एक्शन मोड में नजर आए। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। इसे खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।