प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ से हाल ही में दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था, जिसे पसंद किया गया था, लेकिन आज जैसे ही फिल्म के एक्टर प्रभास का लुक आया लोगों ने उसे ट्रोल कर दिया। पोस्टर में प्रभास बालों में जूड़ा और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। प्रभास ‘सुपरहीरो लैंडिंग’ करते हुए, अपने नीचे की धरती को चकनाचूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रभास सुपरहीरो के अवतार में नजर आ रहे हैं, मगर लोगों को ये पोस्टर घटिया फोटोशॉप लग रहा है। कुछ इसे आयरन मैन की कॉपी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि इससे अच्छा फोटोशॉप वो खुद कर लेंगे। एक ने तो यहां तक कहा कि इससे अच्छा पोस्टर एआई बनाकर दे देगा।
कॉमिक-कॉन में पहली झलक के अनावरण के लिए कमल हासन, प्रभास और निर्देशक नाग अश्विन सैन डिएगो पहुंच गए हैं। उनके साथ बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती भी शामिल हैं, जो शुरुआत से ही प्रोजेक्ट के को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इससे पहले दीपिका पादुकोण का फर्स्ट-लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। पोस्टर में अभिनेत्री उग्र रूप में नजर आ रही हैं हालांकि इससे उनके किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चल पाया था।
प्रोजेक्ट K को एक डायस्टोपियन फिल्म माना जा रहा है और फिल्म के सभी पोस्टर्स ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, फिल्म के निर्माता अश्वनी दत्त ने कहा था कि यह फिल्म हिंदू भगवान विष्णु के पुनर्जन्म के बारे में है, जो दुनिया को बुराई से बचाते हैं। हाल ही में, प्रभास को आदिपुरुष में राघव उर्फ राम के रूप में देखा गया था और ऐसा लग रहा है कि प्रोजेक्ट के उन्हीं भगवान का एक आधुनिक अवतार होगा।
Jawan: ‘बेकरार करके’ पर मेट्रो में किए डांस को शाहरुख खान ने खुद किया था कोरियोग्राफ!
इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं, जो हाल ही में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे।