‘द राजा साब’ को पोंगल पर रिलीज होने वाली साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा था। बाहुबली स्टार प्रभास की इस फिल्म को खास इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि यह उनका हॉरर जॉनर में पहला कदम था। फैंस उन्हें एक बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। फिल्म ने ओपनिंग भी बेहतरीन की, लेकिन इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चल पाया। कई दर्शक निराश और ठगा हुआ महसूस करते नजर आए। कुछ लोगों ने फिल्म में बार-बार बॉडी डबल्स के इस्तेमाल की आलोचना की। इसके साथ ही कुछ सीन को कॉमेडी बता दिया। अब फिल्म के निर्देशक मारुति का कहना है कि फिल्म को मिली प्रतिक्रिया की वजह यह है कि दर्शक इसकी गहरी मंशा और सोच को समझ नहीं पाए।

मारुति के अनुसार, फिल्म को जिस नजरिए से देखा जाना चाहिए था, वह ज्यादातर दर्शकों तक पहुंच नहीं सका, जिसके चलते यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मारुति ने एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि दर्शकों ने फिल्म को त्योहार के माहौल में देखा, जिसके कारण वे फिल्म की जटिल कहानी से जुड़ नहीं पाए।

उन्होंने लिखा, “दर्शक लगभग तीन घंटे तक स्क्रीन पर फिल्म देखते हैं, लेकिन यह लगभग तीन वर्षों के अथक परिश्रम, तनाव, सीखने और रचनात्मक संघर्ष का परिणाम है। जब ऐसे काम का इतनी आसानी से उपहास या खारिज कर दिया जाता है, तो दुख होता है, भले ही हम चुप रहना ही क्यों न चुनें।”

यह भी पढ़ें: ओपनिंग डे में बादशाह, दूसरे दिन ढेर! क्या प्रभास की फिल्में बस पहले दिन की कहानी हैं?

ऑनालइन ट्रोलिंग पर दिया रिएक्शन

ऑनलाइन ट्रोलिंग का जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब दूसरों का मजाक उड़ाने वालों को अपने जीवन में उलझन और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, अक्सर बिना यह समझे कि उनके पिछले कार्यों ने ही इसमें योगदान दिया है। उन्होंने कहा, “यह न तो कोई अभिशाप है और न ही कोई धमकी, बल्कि यह जीवन का एक नियम है।”

मारुति के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने सवाल उठाए। रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा, “पहले आप कलेक्शन बढ़ाने के लिए फिल्म को फेस्टिव सीज़न में रिलीज़ करते हैं, और जब फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो दर्शकों को ही दोष देने लगते हैं कि वे त्योहारों वाला एंटरटेनर उम्मीद कर रहे थे। गजब का तर्क है, सर।” अन्य यूजर ने लिखा, “आपके पास भारी बजट था और प्रभास भी थे, फिर भी आपने एक घटिया फिल्म बना दी।”

यह भी पढ़ें: Spirit First Look: शरीर पर जख्म, मुंह में सिगरेट- ‘स्पिरिट’ से सामने आया प्रभास का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में दिखी तृप्ति

द राजा साब‘ 9 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 6 दिनों 121 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, लेकिन इसे काफी ट्रोल किया जा रहा है।

‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 53.75 करोड़ का बिजनेस किया था। मगर इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। दूसरे दिन फइल्म ने 26 करोड़, तीसरे दिन 19.1 करोड़, चौथे दिन 6.6 करोड़, पांचवें दिन 4.8 करोड़, छठे दिन 2.5 करोड़ कमाये हैं।