प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज था। इसकी रिलीज को लोगों को बेसब्री से इंतजार था। आज यानी कि 16 जून को फिल्म की रिलीज के साथ ही लोगों को इंतजार भी खत्म हो गया। ट्विटर पर फैंस इसके वीएफएक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके कुछ किरदारों का आलोचना भी कर रहे हैं। ऐसे में एक शख्स को मूवी की बुराई करना भारी पड़ गया। वो थिएटर के बाहर फिल्म की कमियों को गिना रहा था तभी प्रभास के फैंस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ‘आदिपुरुष’ को देखकर थिएटर से बाहर आता है और इस दौरान उससे मीडिया फिल्म के बारे में पूछता है तो वो इस पर अपने विचार और फिल्मों में दिखने वाली कमियों को गिनाता है। शख्स कहता है कि ‘फिल्म में प्ले स्टेशन गेम के सभी राक्षसों जैसा दिखाया गया है। इसमें हनुमान, बैकग्राउंड स्कोर और कुछ 3डी शॉट्स के अलावा देखने के लायक कुछ नहीं है।’ इसके साथ ही शख्स ने प्रभास के राम के रोल में प्रदर्शन के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो इसमें बिल्कुल भी नहीं जंच रहे थे। ओम राउत ने फिल्म में प्रभास को ठीक से नहीं दिखाया है।
थिएटर के बाहर शख्स के इतनी आलोचना के बाद प्रभास के फैंस उस पर भड़क गए। इसके बाद क्या था थिएटर के बाहर मौजूद साउथ एक्टर के फैंस और आलोचना कर रहे शख्स के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों में कहा-सुनी हुई और कुछ लोग भीड़ से निकलकर उसके पास और उसमें जमकर लात-घूंसे बरसाने लगे। हालांकि, अन्य लोगों ने शख्स को बचा लिया था।
पहले दिन कर सकती है 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन
वहीं, अगर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा करीब 130 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। ये कलेक्शन ग्लोबली होगा। इसमें प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में है। फिल्म का निर्माण 500 करोड़ के बजट में किया गया है। मूवी ने रिलीज से पहले ही ओटीटी राइट्स को बेचने के बाद 480 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में देखना ये होगा कि मूवी शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की ‘पठान’ को टक्कर दे पाती है या नहीं।