साउथ सिनेमा के टॉप और महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार प्रभास (Prabhas) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में एक्टर को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में देखा गया था। इसी बीच प्रभास को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके पास इटली में भी एक विला है, जिसके वो मालिक हैं। इस आलीशान विला से वो लाखों रुपए हर महीने वसूलते हैं।

बॉलीवुड स्टार हों या फिर साउथ के सभी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। वो फिल्मों से लाखों तो कमाते ही हैं साथ ही साइड बिजनेस से भी अच्छी खासी इनकम कमाते हैं। इसी बीच अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार प्रभास ने इटली में एक आलीशान विला खरीदा हुआ है। इस विला की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि वो यहां पर दोस्तों के साथ अक्सर वेकेशन के लिए जाते हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करते हैं।

हर महीने लाखों कमाते हैं प्रभास

इतना ही नहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास अपने इटली वाले विला को किराए के लिए भी देते हैं। वो ये विला टूरिस्ट्स के लिए या फिर लोकल्स को किराए पर देते हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर में रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्टर इस विला से हर महीने 40 लाख रुपए किराए के तौर पर वसूलते हैं। इस विला की लग्जीरियस तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो कि हिल पर स्थित हैं।

एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं प्रभास

प्रभास साउथ के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। एक्टर अपनी फिल्मों से भी अच्छी खासी रकम वसूलते हैं। अगर उनकी एक फिल्म की फीस की बात की जाए तो रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि वो एक फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वो पैन इंडिया स्टार की लिस्ट में टॉप पर शामिल हो गए हैं। उन्होंने ‘बाहुबली’, ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी करती हैं।