आज यानी 12 अक्टूबर की सुबह से ही मुंबई शहर की बत्ती गुल हो रखी है। अचानक बिजली कटौती का सामना होने के कारण जहां मुंबईकर्स परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं बॉलीवु़ सेलेब्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई महानगर की बिजली कट गई है। ऐसे में अमिताभ बच्चन, अली फज़ल से लेकर कंगना रनौत तक ने ट्विटर पर मुंबई में बिजली जाने को लेकर पोस्ट किया।
मुंबई में बिजली जाने से कुछ लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखा रहे हैं, कुछ धैर्य बंधा रहे हैं तो कोई चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहा है।अमिताभ बच्चन ने बिजली कटौती पर ट्वीट कर कहा- ‘पूरे शहर भर की लाइट गई है। कैसे भी खुद को मना कर मैसेज दे रहा हूं, शांत रहें पेशेंस रखें। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।’ अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- डोंगल काम कर रहे हैं, वोडाफोन मेरे लिए काम कर रहा है।’
कंगना रनौत ने महाराष्ट्र गवर्नमेंट परर चुटकी लेते हुए तंज कसा। हैशटैग का इस्तेमाल कर कंगना ने लिखा- ‘पावरकट इन मुंबई.. इस बीच महाराष्ट्र गवर्नमेंट-ककक..कंगना कर रहे हैं।’ कंगना का पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग कहने लगे- ‘तुम्हारा दिन शुरू नहीं होता ना जब तक तुम महाराष्ट्र सरकार का नाम न ले लो। तो किसी ने कहा- खींचो टांग मनाली में बैठ कर। एक यूजर ने कहा- हिमाचल की ठंडी हवा खाओ तुम।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लिखा- अंधेरा इन अंधेरी। तो अरमान मलिक बोले- मेरे पास अमेजिंग 4G है। कुणाल खेमु का भी एक ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है देखें-
It’s a tense situation #powercut pic.twitter.com/3Eh8OYPApf
— kunal kemmu (@kunalkemmu) October 12, 2020
अभिषेक बच्चन ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- भाई सब इतना हैरान क्यों हैं ये 2020 है। किसी को तो स्विच ऑफ करना होगा। अली फैजल ने लिखा- ‘बॉम्बे इलेक्ट्रिसिटी कपूत’।
बता दें, ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई लाइफलाइन लोकल ट्रेन की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। बिजली की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोकल की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। तो वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि मुंबई थम गई है।