शाहरुख खान और प्रभास की फिल्म ‘डंकी’ और ‘सालार’ एक साथ रिलीज हुई थीं। लेकिन रिलीज से पहले दोनों स्टार्स के फैंस ने आपस ने खूब भिड़े थे। अब प्रभास की फिल्म  Kalki 2898 AD आने वाली है और जगह-जगह पर इसके पोस्टर लगे हैं। एक पोस्ट मुंबई में शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर भी नजर आ रहा है। जिसे देख किंग खान के फैंस जमकर चुटकी ले रहे हैं।

ये तस्वीर X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्रभास की एक्शन एंटरटेनर फिल्म का पोस्टर मन्नत के बाहर नजर आ रहा है। मास्क पहने हुए तीन आदमी हाथों में नकली बंदूक लिए और पोस्टर पकड़े दिख रहे हैं। जिसमें फिल्म की नई रिलीज डेट 9 मई, 2024 लिखी है।

यूजर्स के रिएक्शन

तमाम X यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में लोग प्रभास की खिंचाई कर रहे हैं। वहीं कुछ प्रभास को शाहरुख खान से बड़ा स्टार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन्हें पता है कि मन्नत भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बड़ा ब्रैंड है, शाहरुख खान की बात तो छोड़ो।” जहिन खालिद नाम के यूजर ने लिखा,”प्रमोशन भी शाहरुख खान के नाम से कर रहे हैं।” शारानिया जान्हवी ने लिखा,”इन्हें पता है कि यहां से ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी।”

एक यूजर ने लिखा,”प्रभास और टीम काल्की अपकमिंग फिल्म के लिए किंग खान का आशीर्वाद लेने मन्नत आए हैं।” अन्य यूजर ने लिखा,”प्रभास शाहरुख खान की मन्नत के सामने #Kalki2898AD का प्रमोशन कर रहे हैं। सालार के बाद, एक बार फिर वह प्रमोशन के लिए ब्रांड एसआरके का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

प्रभास स्टारर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की रिलीज डेट लंबे समय से टल रही है। शुक्रवार को मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया है जो है 9 मई। पहले ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने की उम्मीद थी।