ग्रैमी अवार्ड सिंगर टेलर स्विफ्ट दुनिया के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। अभी वह अपना सबसे बड़ा टूर कर रही हैं, जिसमें वह कमाई करने के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते रही हैं। टेलर स्‍व‍िफ्ट का यह रिकॉर्ड उनके किसी गाने को लेकर नहीं, बल्‍क‍ि कॉन्‍सर्ट से एक दिन की कमाई और टिकटों की कीमत को लेकर है।

‘पोलस्टार’ की रिपोर्ट के मुताब‍िक सिंगर का ‘एरस’ टूर 17 मई 2023 से लेकर 23 नबंवर 2024 तक चलने वाला है। वह हर दिन इस कॉन्‍सर्ट से लगभग106 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर रही है। दावा किया जा रहा है कि अगले साल लंदन में जब उनका यह टूर खत्‍म होगा तब तक वह इस टूर से करीब-करीब 1 बिलियन डॉलर यानी 8194 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े पार लेंगी।

स्‍व‍िफ्ट के कॉन्‍सर्ट की टिकटों की कीमत ने हर किसी को चौंका दिया है। सिंगर के शो के एक टिकट कीमत औसतन 254 डॉलर यानी 20,813 रुपये है। सिंगर की टिकट की कीमत बढ़ती ही जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर के एक फैन ने  ‘एरस’ टूर के लिए रीसेल में दो टिकट 5500 डॉलर यानी 4.50 लाख रुपये में खरीदे हैं। वहीं ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलर स्विफ्ट बिलबोर्ड बॉक्सस्कोर को अपने कॉन्‍सर्ट से एक रात में होने वाली कमाई के आंकड़े शेयर नहीं कर रही हैं।

टेलर स्विफ्ट नेटवर्थ

14 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सिंगर टेलर स्विफ्ट ने लगभग संगीत जगत में दो दशक पूरे कर लिए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, गायक की कुल संपत्ति $740 मिलियन है। इतना ही नहीं, बल्कि यह भी अनुमान लगाया गया है कि यह रकम और बढ़ेगी। जिससे वह सबसे कम उम्र की अरबपति बन जाएंगी।

बिल्ली की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

आपको जानकर हैरानी होगी कि टेलर स्विफ्ट की बिल्ली 800 करोड़ रुपये की मालकिन है। आल अबाउट कैट के अनुसार एक्ट्रेस ने बतौर पेट ओलिविया बेंसन को 2014 में गोद लिया था। ओलिविया ने टेलर के साथ कई वीडियोज में काम किया है। वहीं ओलिविया के नाम पर मर्चेंडाइज लाइन भी है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े बजट की ऐड में भी काम किया है। बता दें ओलिविया बेंसन की कीमत 97 मिलियन डॉलर है। ओलिविया बेंसन दुनिया की सबसे अमीर पालतु बिल्ली है।