दिग्गज पॉप सिंगर रिहाना के किसानों के समर्थन में ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने उनपर निशाना साधा और उन्हें मूर्ख करार दे दिया है। दरअसल, पॉप सिंगर रिहाना ने दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर पूछा कि ‘किसानों की बात क्यों नहीं हो रही है?’ इस पर कंगना रनौत भड़क गईं। कंगना ने लिखा, ‘कोई इस बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं आतंकी हैं, जो कि भारत को दो भागों में बांटने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ताकि चीन हमें टेक ओवर कर सके और पूरे देश को तोड़ सके। चुप हो बैठ जाओ मूर्ख, हम अपना देश तुम जैसों को नहीं बेच रहे हैं।’
रिहाना के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित, गजेंद्र चौहान जैसे तमाम सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी और पॉप सिंगर पर निशाना साधा। अशोक पंडित ने कहा- हमें तुमको जवाब देने की जरूरत नहीं है रिहाना…। भारत एक बहुत अच्छे लीडर के हाथों में है। जो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। अपने काम से काम रखो। गजेंद्र चौहान ने कहा- पैसा बोलता है पप्पू भैया। तो वहीं, एक्टर मनोज जोशी ने पूछा ये भी किसान लीडर हैं क्या?
कंगना रनौत के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उनकी खिंचाई करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किय़ा। इस स्क्रीनशॉट में कंगना ने लिखा है, एलेक्सा, प्लीज रिहाना का ‘डायमंड’ सॉन्ग प्ले करो।’ इस यूजर के कमेंट को देखकर कंगना भड़क गईं और जवाब में लिखा- ओए टट्टू, न मुझे पॉप म्यूजिक समझ आता है, न ही मैं अंग्रेजी गाने ज्यादा सुनती हूं। सोजा अब, हो गया तेरा।’ फातिमा नाम की यूजर ने कमेंट कर कंगना को कहा- क्या तुम चुप कर सकती हो?
We are not answerable to you @rihanna …
India under the leadership of a strong leader @narendramodi will destroy all such forces who are creating unrest to destabilise with the support of our enemies within & across the borders .
Mind your own business . #मोदी_हमारा_गर्व_है— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 3, 2021
एक यूजर ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए लिखा, ये वही टेररिस्ट हैं जो आपको खेती करके अन्न प्रदान करते हैं, ताकि तुम्हारे अंदर एनर्जी आए और तुम ये सब बकवास कर सको।’
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA…
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
एक अन्य यूजर ने इस कमेंट पर जवाब में कहा-कोई मुझे नहीं खिलाता, मैं अपने पैसे देकर अन्न खरीदता हूं। तो किसी ने लिखा- वाह रे छिले हुए अंडे, अब अपने देश से प्यारे विदेशी हो गये?
ईआर देओल नाम के शख्स ने लिखा, ‘भक्त मंडली का कहना है कि रिहाना को किसानों के पक्ष में ट्वीट करने के लिए ‘3.5 मिलियन डॉलर’ मिले। दरअसल भक्त रिहाना के ट्वीट से नहीं इस बात से नाराज हैं कि वो आज भी 2 रु में ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने कंगना के लिए कहा- तुम चुप कर के बैठो समझी, देश को दुनिया के आगे बदनाम करना बंद करो।