बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने हाल ही में अपनी झूठी मौत की खबर से इंडस्ट्री में बवाल ही मचा दिया था। जैसे ही उनके निधन की खबर आई थी तो फैंस समेत इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स तक शॉक्ड हो गए थे। अफवाह में बताया था कि उनका निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ। लेकिन, बाद में एक्ट्रेस ने खुद अपना वीडियो शेयर कर खुलासा किया था कि उन्होंने ऐसा केवल लोगों में सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया था। इसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोल्स ने और सेलेब्स ने जमकर लताड़ा था। ऐसे में अब इस कांड के बाद एक्ट्रेस को पहली बार स्पॉट किया गया। वो मंदिर के बाहर ट्रे़डिशनल अंदाज में दिखी हैं। इसके बाद वो एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इस मामले में पूनम को लीगल नोटिस भी मिल चुका है।

पूनम पांडे का सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन करने जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिला है। उन्होंने येलो कुर्ता, मैचिंग प्लाज़ो और गुलाबी दुपट्टा कैरी किया था। एक्ट्रेस की ओर से अपने लुक को खुले बालों के साथ कंप्लीट किया गया था। उनके लुक में सबसे खास बात ये रही है कि वो बिना मेकअप के दिखी थीं और उनके हाथ में पूजा की थाली भी थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी पूनम पांडे से पूछते हैं, ‘आप कैसी हैं?’ इस पर वो कहती हैं, ‘एक दम फर्स्ट क्लास!’ इसके बाद पैपराजी उनसे मजाक करते हैं और कहते हैं, ‘आपने तो हमें डरा ही दिया था।’ इस पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘आप डर गए थे? लेकिन मैंने किसी को नहीं डराया है।’ इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो यहां क्यों आई हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं दर्शन के लिए आई हूं।’ फिर वो मंदिर के अंदर चली गईं। इस वीडियो के सामने आने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

आपको बता दें कि पूनम पांडे के वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अंडरटेकर की बहन है ये… डेड मैन वॉकिंग की जगह डैडवुमन वॉकिंग।’ दूसरे ने लिखा, ‘100 चूहे खाकर बिल्ली चली मंदिर को।’ तीसरे ने लिखा, ‘मरने की झूठी खबर फैलाकर भी फेमस नहीं हो पाई।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।