मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की निधन की खबरों को लेकर तरह-तरह के अटकले लगाये जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी मौत की खबर शेयर की गई थी, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई हैरान है। एक दिन बीत जाने के बाद भी कोई इसपर यकीन नहीं कर पा रहा है। बड़ी बात ये है कि एक्ट्रेस की मौत की खबर के बाद न उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन मिला है और न ही उनका कोई करीबी इसकी जानकारी दे पा रहा है।
उठ रहे ये सवाल
पूनम पांडे की मौत को लेकर हर कोई इस सोच में पड़ गया है कि अगर वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं तो इसके बारे में किसी को कोई जानकारी कैसे नहीं? दूसरा सवाल ये कि अगर वह कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रही थीं तो उनके चेहरे पर कुछ असर क्यों नहीं दिखा? एक सवाल ये भी उठ रहा है कि 3-4 दिन पहले तक उन्होंने पब्लिक अपीयरेंस दी है।
ड्रग्स के ओवरडोज से गई जान
सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत वाली खबरों के बाद अब तमाम रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि पूनम पांडे की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है। अंदरूनी सूत्र ने उनकी मौत को लेकर कहा है कि एक्ट्रेस की अचानक मौत ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हो सकती है।
क्या पहले ही पूनम ने दिया था हिंट?
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूनम इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए किसी बड़ी खबर की बात कर रही हैं। वो कहती दिख रही हैं कि वह जल्द ही एक सरप्राइज देने वाली हैं। वीडियो में पूनम पांडे कह रही हैं, “आप सबके सामने एक इतना बड़ा न्यूज आने वाला है। मुझे बहुत अच्छा लगता है लोगों को सरप्राइज करना,जब वो सोचते हैं समझते हैं कि ये सुधर रही है तब मुझे सरप्राइज करना और भी अच्छा लगता है। एक बहुत ही बड़ा न्यूज आपके सामने बहुत जल्दी आने वाला है। आप भी इसका हिस्सा होंगे और मैं आपका रिएक्शन देखना चाहती हूं।”
कानपुर या पुणे, कहां हुई पूनम की मौत?
पूनम की मौत एक रहस्य बन गई है। मीडिया उनके परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है। एक महिला ने खुद को पूनम की मैनेजर बताने का दावा किया था और तमाम मीडिया हाउस को बताया कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर से कानपुर में हुआ। इसके बाद वहां पता लगाया गया तो पूनम पांडे नाम के नाम की महिलाएं तो मिलीं, लेकिन उनमें से कोई एक्ट्रेस पूनम पांडे नहीं। कैंसर अस्पतालों से लेकर श्मशान घाट तक पूनम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मुंबई पुलिस से जो जानकारी सामने आ रही है उसमें पूनम की मौत दिल्ली में होना बताया जा रहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि वह पुणे में शूटिंग कर रही थीं और मौत के बाद उनका शव कानपुर लाया गया। हालांकि उनके शव की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।