Vinit Kakar On Poonam Pandey Death News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई कि उनका सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया। ना केवल उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक स्तब्ध हैं। लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि ये खबर सच है। इसी बीच पूनम की मौत पर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं और अब इसी कड़ी में उनके साथ काम कर चुके विनीत कक्कड़ ने रिएक्शन दिया है और कहा कि ये खबर फर्जी है। उन्होंने बताया कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं हैं, जो उन पर आरोप लग रहे हैं।
पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आने के बाद लॉक अप फेम को-स्टार विनीत कक्कड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि ये खबर फेक है। वो पूनम को जानते हैं कि वो एक मजबूत महिला हैं। विनीत ने कहा कि उन्होंने ‘लॉक अप’ में उनके साथ दो हफ्ते बिताए हैं।
इतना ही नहीं विनीत ने आगे कहा कि वो उनसे दो बार मिले थे। पहले जब कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का प्रीमियर 2022 में था और दूसरा तब जब ‘लॉक अप’ निर्देशक की बर्थडे पार्टी हुई थी। विनीत कहते हैं कि ये बातें 3-4 महीने पहले की हैं। उन्होंने उनके साथ पार्टी की और विनीत को कभी नहीं लगा कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। वो एकदम स्वस्थ दिख रही थीं और उनका मूड हमेशा अच्छा था।
मौत की खबर को बताया फर्जी
विनीत ने अपने बयान में आगे कहा कि पूनम की मौत की खबर फर्जी है और इसका सच कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि ऐसा है। सभी के फोन बंद आ रहे हैं। को-स्टार का मानना है कि हो सकता है पूनम का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया हो। इसमें कुछ भी हो सकता है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ये खबर सच है। उनके लिए ये विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी। एक्टर ने ये भी अंदेशा जताया कि ये अचानक से कैसे हो सकता है?
फैमिली से नहीं हो रहा संपर्क
अंत में विनीत ने कहा कि उन्हें नहीं पता ये कौन और क्यों कर रहा है? एक्टर कहते हैं कि वो तब तक इस बात पर यकीन नहीं करेंगे जब तक कि एक्ट्रेस के परिवार का इस पर रिएक्शन सामने नहीं आ जाता है। क्योंकि कोई कह रहा है कि शव पुणे में है तो कोई कह रहा है कानपुर में है। वहीं, पूनम की फैमिली से भी संपर्क नहीं हो रहा है। ऐसे में उनके लिए इस खबर पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है। विनीत ने अनुरोध किया कि पूनम जहां भी हैं वो जल्दी आ जाएं। ताकि मामला साफ हो सके।