बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) बीते दिन से अपनी मौत की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। उनके इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर करके निधन की जानकारी दी गई थी, जिसमें लिखा था कि उनका सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस ही नहीं सेलेब्स तक काफी शॉक्ड रह गए। इस बीच तमाम तरह के कयास लगने शुरू हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि ये खबर झूठी है। साथ ही खुलासा भी हुआ कि जिस नंबर से एक्ट्रेस की मौत की खबर को कंफर्म किया गया था वो भी फेक निकला है। ऐसे में अब पूनम के बॉडीगार्ड का रिएक्शन सामने आया है, जिसकी तरफ से कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के घरवाले उसका फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं।

दरअसल, पूनम पांडे की मौत के बाद एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो पूनम की मौत की खबर सुनकर शॉक्ड रह गया था। पूनम पांडे के बॉडीगार्ड आमीन खान ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से पूनम के बॉडीगार्ड हैं। वो आखिरी बार 29 जनवरी को पूनम के साथ थे। एक इवेंट के बाद उन्हें घर छोड़ा था। आमीन ने बताया कि एक्ट्रेस को कोई भी बीमारी है उन तक कभी ये बात पहुंची ही नहीं थी। अब वो पूनम की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। इसके साथ ही बॉडीगार्ड ने ये भी कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि ये खबर सच है या झूठ।

परिवार वाले नहीं उठा रहे फोन

आमीन ने ये भी बताया कि उन्हें पूनम की मौत की खबर पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने सच जानने के लिए उनकी फैमिली को फोन लगाया। घर में उनकी बहन और बाकी फैमिली मेंबर्स हैं, जो बॉडीगार्ड का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। बॉडीगार्ड ने पूनम को 29 जनवरी को मुंबई में रोहित वर्मा के फोटोशूट के बाद घर छोड़ा था। एक्ट्रेस की बीमारी के बारे में उनके किसी भी स्टाफ को नहीं बताया गया था। साथ ही वो पूनम के घर भी गए लेकिन वॉचमैन ने किसी को अंदर जाने से मना कर दिया।

सेलेब्स ने जताया दुख

पूनम पांडे की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी मौत हर किसी के लिए मिस्ट्री बन चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पूनम की मौत पर दुख जताया है। इसमें राहुल वैद्य, कंगना रनौत, काम्या पंजाबी और कमाल आर खान जैसे सेलेब्स ने दुख जताया। राहुल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘क्या मैं अकेला हूं, जिसे लग रहा है कि पूनम की मौत नहीं हुई है।’ काम्या ने लिखा, ‘आशा करती हूं कि ये कोई प्रेंक हो। इसमें कोई सच्चाई ना हो।’ इसी तरह से लोगों ने पूनम के निधन पर रिएक्शन दिए हैं।