एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की जिंदगी बहुत शानदार गुजर रही थी। 80 के दशक में एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थीं। एक से बढ़कर एक फिल्म में काम कर पूनम ढिल्लों दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना चुकी थीं। पूनम ढिल्लों ने साल 1988 में फिल्म प्रोड्यूसर Ashok Thakeria से ब्याह रचाया था। दोनों की मुलाकात एक दम फिल्मी अंदाज में हुई थी।
उस वक्त पूनम ढिल्लों के पिता चल बसे थे। वहीं कुछ वक्त बाद जब होली का त्योहार आया तो एक्ट्रेस के एक बहुत खास दोस्त ने उन्हें अपने फॉर्म हाउस पार्टी के लिए बुलाया। पूनम वहां जाना नहीं चाहती थीं फिर भी उन्हें फोर्स किया गया और वहां बुलाया गया। पूनम होली पार्टी में पहुंचीं तो वह उस शोर में खुद कोसहज महसूस नहीं कर पा रही थीं ऐसे में वह एक कोने में जाकर बैठ गईं।
तभी फिल्म प्रोड्यूसर अशोक की नजर कोने में उदास बैठी पूनम ढिल्लों पर पड़ी। होली के बहानी अशोक ने पूनम पर पानी से भरी बाल्टी उड़ेल दी। पूनम अपने ध्यान में मगन थीं कि अचानक पानी पड़ने से वह थर्रा गईं। जब उन्होंने अशोक को देखा तो उन्हें जरा भी गुस्सा नहीं आया। उल्टा दोनों आपस में बात करने लगे। धीरे धीरे दोनों की बातचीत शुरू हो गई फिर बातें मुलाकातों और फिर मोहब्बत में बदल गई। इसके बाद पूनम और अशोक ने शादी कर ली।
साल 1994 के आते आते पूनम और उनके पति अशोक के बीच अनबन होने लगीं। बिना बात के झगड़े और मनमुटाव से दोनों के बीच दूरियां आनी शुरू हो गईं। पूनम ने एक बार अपनी एक सहेली को भी बताया था कि अब उनके और उनके पति के बीच पहली जैसी बात नहीं रही। कि तभी पूनम को पता चला कि उनके पति का एक्सट्रा मैरिट अफेयर चल रहा है। बस फिर क्या था?
पूनम आग बबूला हो गईं। उन्हें पति पर बहुत गुस्सा आया। ऐसे में अशोक को सबक सिखाने के लिए पूनम ने भी एक पैंतरा आजमाया। पूनम ढिल्लों ने भी पति के साथ ‘जैसे को तैसा’ किया। इस बीच पूनम ने भी हॉन्ग-कॉन्ग के बिजनेसमैन किकू संग अफेयर किया।
ऐसे मे पूनम और अशोक के बीच और परेशानियां खड़ी हो गईं और फिर पूनम और अशोक ने साल 1997 में एक दूसरे को तलाक दे दिया। बता दें, पूनम और अशोक के दो बच्चे हैं- अनमोल और पलोमा। हाल ही में फिल्म ट्यूसडे एंड फ्राइडेज से अनमोल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं पूनम की बेटी पलोमा भी जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।