70 और 80 के दशक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उन्हीं की तरह खूबसूरत उनकी बेटी भी है। जी हां!पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों अपनी मां की तरह सुंदर हैं। जो इस वक्त के अन्य स्टार किड्स को कांटे की टक्कर देती हैं। पूमन ढिल्लों और उनकी बेटी,दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उनकी खूबसूरती देख फैंस कायल हो रहे हैं।

(Poonam Dhillon’ Daughter Photo) पलोमा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी तमाम ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है। इसमें कुछ तस्वीरें उनकी वैकेशन की हैं तो कुछ जिम में वर्कआउट करते समय की। लेकिन जिस तस्वीर ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है मिरर फोटो। जिसमें पलोमा ने व्हाइट शर्ट पहनी है और उसके बटन खोले हुए हैं। वह स्टाइल में पोज दे रही हैं और कोई उनकी फोटो क्लिक कर रहा है। इस तस्वीर पर उनके भाई अनमोल ठकेरिया ढिल्लों का कमेंट भी आया है।

बता दें कि पूनम ढिल्लों के दो बच्चे हैं, एक पलोमा ढिल्लों और दूसरा बेटा जिसका नाम अनमोल ठाकरे ढिल्लों है। पूनम अब भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन उन्होंने साल 1978 में आई फिल्म ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘नूरी’ (1979) जैसी सुपरहिट फिल्में की। इसके बाद उन्होंने साल 1988 में फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी कर ली और साल 1997 में दोनों ने तलाक ले लिया।

आपको बता दें कि फैंस को स्टार किड्स में काफी दिलचस्पी रहती है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हो या अजय देवगन-काजोल की बेटी नीसा। लोग इनके स्टाइल के दीवाने हैं। बीते दिनों महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी अपनी मां के साथ नजर आई थीं। उनकी क्यूटनेस देख लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया।

हाल ही में नीसा ने दुबई में नये साल की पार्टी की। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। नीसा देवगन ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो बेहद बोल्ड थी। हालांकि वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ड्रेस के लिए काफी ट्रोल किया गया।