मॉडल और नृत्यांगना प्रतिमा बेदी ने एक वक्त अपने फोटोशूट से मायानगरी में हलचल मचा दी थी। वह बॉलीवुड की उन सेलेब्रिटी में थीं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती थी। उनके पति कबीर बेदी भी मशहूर अभिनेता और मॉडल थे। दोनों के मिलन और अलगाव दोनों ही फिल्मी पत्रिकाओं के गॉसिप कॉलम में छाए रहते थे। प्रतिमा बेदी का वर्ष 1998 में निधन हो हो गया था। इंडियन एक्सप्रेस के SCREEN को दिए विशेष इंटरव्यू में प्रतिमा बेदी की बेटी पूजा बेदी ने उन्हें भावभीने तरीके से याद किया।

प्रतिमा बेदी ने जीवन भर सामाजिक मानदंडों को चुनौती दी। साल 1998 में कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा के दौरान उनका निधन हो गया था। उन्हें अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था और निधन से पहले ही वह सारी तैयारी कर चुकी थीं। प्रतिमा की बेटी पूजा बेदी बताती हैं कि उनकी मां अपने आखिरी समय में सबसे दूर चली गई थीं। पूजा ने अपनी दिवंगत माँ को याद करते हुए कहा, “उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है और वो नहीं चाहती थीं कि श्मशान में उनके शरीर को जलाया जाए।”

पूजा बताती हैं कि उनकी मां कहती थीं कि वो किसी श्मशान या गंगा में अस्थि विसर्जन जैसी रस्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। वो मानती थीं कि मौत उनके लिए प्रकृति के बीच एक ग्रैंड फिनाले होगी और पूजा कहती हैं कि वैसा ही हुआ। अपनी अंतिम घड़ी में प्रतिमा प्रकृति का ही हिस्सा बन गईं।

प्रतिमा बेदी ने लिखी थी 12 पन्नों की चिट्ठी

पूजा बेदी ने बताया कि उनकी मां ने मौत से पहले अपनी वसीयत लिखी थी। उन्होंने सारे कागज, जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर्स उन्हें सौंप दिए थे। पूजा ने बताया कि उनकी मां ने 12 पन्नों की एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने पूजा को अपने बचपन, रिश्तों, शादी, बच्चे और डांस के बारे में बताया था।

अपनी शर्तों पर जी जिंदगी- पूजा बेदी

इसी चिट्ठी का जिक्र करते हुए पूजा बेदी ने बताया कि उनकी मां ने लिखा था कि वो कुल्लू में हैं, जिसका मतलब है कि देवताओं की घाटी। पूजा के अनुसार, प्रतिमा ने इसमें आगे सभी देवी-देवताओं का आभार व्यक्त किया था और खुशी जाहिर की थी कि वो बहुत खुश हैं। पूजा ने बताया कि इसके बाद उनकी मां कभी वापस नहीं आईं। मां को याद करते हुए पूजा बेदी ने कहा कि उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी और मौत भी अपनी शर्तों पर पाई।

कबीर बेदी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने चार शादी की है। उनकी पहली पत्नी प्रतिमा बेदी थीं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वो फेमस मॉडल और डांसर थीं। कबीर और प्रतिमा के दो बच्चे पूजा-सिद्धार्थ हैं। सिद्धार्थ ने सुसाइड कर लिया था।

Ganesh Chaturthi 2025: ‘ए गणेश बबुआ’- गजानन की भक्ति में रंगे नजर आए खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये भोजपुरी भजन