बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। पूजा अकसर फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। पूजा बत्रा को साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ से इंडस्ट्री में बेहद पहचान मिली है। ये फिल्म 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, उस समय फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में पूजा बत्रा के साथ अनिल कपूर को ही मुख्य किरदार में देखा गया था।

पूजा बत्रा को फिल्म में एक शहर की गोरी मेम के किरदार में दिखाया गया था। दर्शकों को फिल्म में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइलिश अंदाज के लिए भी काफी पसंद किया गया था। आज भले ही पूजा बत्रा फिल्मों में नजर नहीं आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें हमेशा सक्रीय देखा जाता है।

वहीं आज अभिनेत्री पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई हैं। उनकी लेटेस्ट फोटोज देख आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। इसी बीच पूजा की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ देखा जा सकता है। कुछ समय पहले पूजा ने अपनी फोटो शेयर की थी। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने येलो कलर की बिकिनी पहनी हुई है। साथ ही पूजा ने फोटोज में अपने बालों को खुला रखा हुआ है और आंखों पर काला चश्मा भी लगाया हुआ है।

इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें शानदार तरीके से वॉक करते हुए देख सकते हैं। वीडियो में पूजा ने रेक कलर का टॉप और ब्लैक कलर का स्कर्ट पहना हुआ है। पूजा का ये शानदार वीडियो देख फैन्स जमकर कमेंट में उनकी तारीफ कर रहे हैं।

पूजा बत्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। पूजा बत्रा की पहली शादी साल 2002 में सर्जन सोनू अहलूवालिया से हुई थी। लेकिन 9 साल बाद दोनों अलग हो गए और 2011 में उनका तलाक हो गया। बता दें, सोनू से शादी करने के बाद पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था।

इसके बाद पूजा ने अभिनेता नवाब शाह के साथ 4 जुलाई 2019 को दूसरी शादी की और जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करके दी थी।