डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan 2) को 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही लोगों की ओर से भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऑडयंश फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग को खूब सराह रहे हैं। ऐसे में आपको पता है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) समेत अन्य कलाकारों ने इसके लिए कितनी फीस चार्ज की है? चलिए आपको बताते हैं कि मूवी की स्टारकास्ट ने मूवी के लिए कितनी रकम चार्ज की है।

मणिरत्नम की मल्‍टीस्‍टारर पैन इंडिया फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2′ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। मूवी तो दो दिन के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। इसका दबदबा विदेशों में भी देखने के लिए मिला है। इसके प्रमोशन के लिए तो स्टारकास्ट ने अपनी जान तक झोंक दी थी। ये मणिरत्नम की बड़े बजट की फिल्म है। इसके लिए एक्टर्स ने करोड़ों रुपए चार्ज किए थे। इस लिस्ट में ऐश्वर्या टॉप पर हैं मगर साउथ के फेमस एक्टर के पीछे हैं।

चियान विक्रम

साउथ एक्टर चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) ने ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के काफी मोटी रकम चार्ज की है। उन्होंने इस मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया। यहां तक कि ऐश्वर्या राय तक को। खबरों की मानें तो एक्टर ने फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

वहीं, अगर ‘पीएस 2’ के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फीस की बात की जाए तो उन्होंने भी इस मूवी के लिए अच्छी खासी फीस ली है। एक्ट्रेस ने करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वो इस फिल्म के जरिए लंबे समय के बाद पर्दे पर लौटी हैं। उनके लुक और अभिनय तक ने सभी का दिल जीत लिया है। मगर कमाई के मामले में वो साउथ एक्टर चियान विक्रम से पीछे रह गईं। उन्होंने उनसे 2 करोड़ रुपए कम चार्ज किए हैं।

कार्थी

इसके साथ ही एक्टर कार्थी (Actor Karthi) ने ‘पीएस 2’ के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करने वाले सितारों में एक नाम कार्थी का भी है।

जयम रवि

मल्टीस्टारर फिल्म में जयम रवि ने भी अहम भूमिका निभाई है। खबरों की मानें तो उन्होंने इसके लिए 3 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं।

तृषा कृष्णन

लंबे समय के बाद ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ से पर्दे पर वापसी करने वाली एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। इसमें ऐश्वर्या के साथ उनके लुक और अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

शोभिता धुलिपाला

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) फिल्म की रिलीज से पहले नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में थीं। फिल्म की रिलीज के बाद अब वो अपनी एक्टिंग को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। ऐसे में उन्होंने ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए मोटी फीस ली है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने इस मूवी के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।