Rakhi Sawant Arrest News: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस वक्त बड़ी मुसीबत में फंसी नजर आ रही हैं। 19 जनवरी की सुबह राखी को शर्लिन चोपड़ा केस में अंबोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। राखी पर शर्लिन द्वारा उनके आपत्तिजनक तस्वीरें मीडिया में दिखाते हुए उनपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस विषय में अंबोली पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार किया था।
हालांकि कुछ घंटों बाद ही राखी सावंत (Rakhi Sawant Arrest) को अपने पति आदिल के साथ पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया। इस दौरान राखी ने हिजाब पहना हुआ था। मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या सवाल हुए? लेकिन एक्ट्रेस ने हाथ जोड़े और वह पुलिस की सुरक्षा के बीच आगे बढ़ती गईं। ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
आदिल ने शर्लिन से की राखी को माफ करने की गुजारिश
मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया है कि राखी के पति आदिल दुर्रानी उनके पास गए थे और उन्होंने शर्लिन से अपनी पत्नी को माफ करने को कहा। शर्लिन ने कहा,”कुछ देर पहले आदिल आए मेरे पास, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी धर्मपत्नी राखी सावंत को माफ कर दूं। मैंने कहा आदिल आपकी पत्नी ने एक महिला के फोटोज और वीडियोज को मीडिया के सामने दर्शाया, आपको मुझसे जरा भी हमदर्दी नहीं है। ऐसा क्यों?”
वो आपकी बीवी है तो आप उसे बचाना चाह रहे हैं;शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन ने आगे कहा,”आपकी धर्मपत्नी ने एक महिला के बारे में ये कहा कि वह वैश्या व्यवसाय में पकड़ी गई और पता चला कि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है, क्योंकि अलिबाग पुलिस ने साफ-साफ इनकार किया और कहा कि शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ कभी भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। और आपको मुझसे रत्ती भर हमदर्दी नहीं है, ऐसा क्यों? क्योंकि वो आपकी बीवी है तो आप उसे बचाना चाह रहे हैं और हम आम जनता है तो आप हमसे हमदर्दी नहीं रखना चाह रहे हैं। क्यों?”
शर्लिन चोपड़ा ने सबसे पहले ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि राखी सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा,”जब-जब मैं साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाती हूं, जब-जब मैं राज कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाती हूं वो आ जाती है। कहती है मेरे भाई के खिलाफ कुछ अपशब्द मत कहना। अरे आपको इतनी दिक्कत होती है तो आप पुलिस स्टेशन जाओ पता लगाओ उन्होंने क्या-क्या कांड किए हैं…”
इसके अलावा शर्लिन ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि राखी सावंत को कम से कम 14 दिनों के लिए जेल की सलाखों के पीछे बंद रखा जाए।
आपको बता दें कि 2022, नवंबर में शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि राखी सावंतने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अश्लील वीडियो दिखाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।