उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक अजीबो गरीब वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला टीचर मुस्लिम छात्र को एक-एक कर क्लास के सभी बच्चों से थप्पड़ लगवा रही हैं। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हर तरफ इस टीचर की निंदा हो रही है। इसी बीच कवि कुमार विश्वास ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए टीचर को सजा दिलवाने की बात कही है।
कुमार विश्वास ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”हद्द है बदतमीजी की।ये महिला तो शिक्षिका के नाम पर कलंक है। एक मासूम बचपन के मन में जो अनकही पीड़ा इस महिला ने रोपी है वह इसके स्त्री-मन पर भी संदेह पैदा करती है। लानत है ऐसी शिक्षिका पर जो नौनिहालों को मन में सांप्रदायिक सोच का बीजारोपण करती हो। पुलिस को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए।”
कुमार विश्वास के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। अमोद बिधूड़ी ने लिखा,”भाई 76 साल पहले जो बीजारोपणहुए उनसे हमें चन्द्रयान मिला । लेकिन पिछले 9 साल से जो बीज रोपे जा रहे है, उससे मिलने वाली नफरत, इस देश को अगले 50 साल तक दुख, अशांति और-दंगे ही देंगे।”

अंशुमन ने लिखा,”नूहं वाला वीडियो नही देखा न,नहीं तो आत्मा ही कांप जाती। कश्मीर फाइल्स ही देख लेते थोड़ा, गिरजा टिक्कू का बलात्कार और फिर आरी से चीर देना, तब तो हार्ट अटैक ही आ जाता। सेलेक्टिव दुःख है कुछ लोगों का, नहीं तो थप्पड़ पर अगर इन्हें इतना दुःख है तो कन्हैया लाल पर तो कलेजा फट जाना चाहिए था।”
क्या है मामला?
मुजफ्फरनगर के स्कूल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक महिला टीचर कुर्सी पर बैठी है और सामने एक बच्चा खड़ा है। जो मुस्लिम बताया जा रहा है। टीचर वहां बैठे सभी बच्चों से कह रही है कि वह एक-एक कर आएं और उस बच्चे को थप्पड़ मारें और वह ऐसा कर भी रहे हैं। वहां बैठा एक शख्स ये वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं वह टीचर मुस्लिम समुदाय को लेकर कुछ कहती भी दिख रही है।