देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने ट्विटर हैंडल पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने और प्रतिक्रियाएं देने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बच्चा कुमार विश्वास के अंदाज में ही कविता सुना रहा है।

सबसे पहले कुमार विश्वास नाम के अकाउंट से इस को शेयर किया गया था। जिसमें लिखा था, ”बच्चे की उम्र 10 साल से भी कम है लेकिन आपसे मोहब्बत बहुत ज्यादा है। और कितनी मोहब्बतें चाहिये ?” इसी के साथ यूजर ने कुमार विश्वास को भी इस पोस्ट में टैग किया था।

कुमार विश्वास ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है। उन्होंने लिखा,”वाह नन्हे मियां! अब हाथ उठाइये, मुक्तक के उठान पर इस जुमले को याद रखने का जवाब नहीं।” यूजर्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। दीपांजन भौमिक ने लिखा,”कोई नया इंटरव्यू नहीं दे रहे हो क्या। खालिस्तानी तो जीत गया, कोई नई कविता सुनाओ।” दीपक राय ने लिखा, ”युवाओं का मिजाज जोश आपके प्रति वाकई में जीवन को नया आयाम देता है, कविराज।”

रचना आरपीआर ने लिखा, ”हिंदी और हिंदी कविता के लिए नई पीढ़ी में इतना प्रेम अच्छी हिंदी सुनने से आ सकता है। जिसका श्रेय निश्चित ही आपको जाता है। कवि सम्मेलन के जूनियर रॉकस्टार को अधिक सफलता और शक्ति की प्रार्थना करती हूं।” क्षिप्रा ने लिखा, ”इस छोटू में भी हूबहू विश्वास है। ये वही है जो आप अलगी पीढ़ी को दे रहे हैं।”

सुमित मनचंदा ने लिखा, ”पूरा कॉपी पेस्ट मार दिया नन्हे मियां ने कुमार भैया। ये आपका जादू है कुमार भैया। तालियां आपसे भी ज्यादा मिली हैं भैया।” खालिद रजा ने लिखा, ”वाह! विश्वास के साथ मुहब्बत कमाई है विश्वास सर ने।” संतोष खिर्दवाकर ने लिखा, ”इसे कहते हैं साहित्य का जादू।”

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने कहा था अरविंद केजरीवाल और खालिस्तान के बीच कनेक्शन है। अब पंजाब में आम आदमी पार्टी जीतने के बाद कुमार विश्वास की पोस्ट पर लोग इस बात को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं। लोग उन्हें कह रहे हैं कि खालिस्तानी जीत गए। अब क्या कहना चाहेंगे कुमार विश्वास?