प्रधानमंत्री हमेशा भारत में बने सामान को बढ़ावा देते हैं और देशवासियों से भी देश में बने प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने को कहते हैं। पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ की मुहिम चलाई है। अक्सर त्योहारों के वक्त वह सभी से वोकल फॉर लोकल बनने के लिए कहते हैं।

हाल ही में रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में भी पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया था। अब टीवी सीरियल ‘अनुपमा’में पीएम मोदी की इस मुहीम का असर देखने को मिला है। जिससे पीएम काफी खुश नजर आए।

दरअसल टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिवाली की तैयारियों के बीच अनु का परिवार अपने आसपास बने सामान का प्रचार करता दिख रहा है। इसके साथ ही अनु सबसे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए और बनने की अपील करती दिख रही है। पीएम मोदी ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ पीएम ने लिखा है कि देश में अब Vocal For Local की लहर है।

अनुपमा ने की ये अपील

अनुपमा सीरियल में अनु का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगूली प्रोमो में दिवाली की तैयारियों में लगी हैं। वह कहती हैं, “सोशल मीडिया का युग है, जहां हर कोई स्टोरी टेलर है। सोचिए अगर हमने अपने किसी की स्टोरी डाल दी और उसकी जिंदगी एकदम ब्लॉकबस्टर हो जाए,तो कितना अच्छा रहेगा न।”

वह जाकर देखती हैं उनके घर में लोकल लाइट लगी है। वह पूछती हैं ये कहां से खरीदी है। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइट का फोटो शेयर करते हुए उसे बनाने वाली मनीषा काकी का नाम मेंशन करती हैं। इसके अलावा वह अपने ऑनस्क्रीन पति अनुज के कुर्ते की तारीफ करती हैं और वह भी लोकल होता है। इतना ही नहीं ‘अनुपमा’ के प्रोमो में यूपीआई पेमेंट, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया का भी प्रमोशन किया गया है।