PM Narendra Modi Movie Review, Box Office Collection: ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबरॉय अदा कर रहे हैं। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म में मोदी के आम शख्स से प्रधानमंत्री बनने के सफर को दिखाया गया है। फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि ओपनिंग डे पर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 4-5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म समीक्षकों ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। ऐसे में यदि आप मोदी के फैन हैं, तो आप फिल्म मिस न करें।
23 मई लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित हो गए हैं। बीजेपी की अगुवाई में एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिली हैं। जिसके बाद एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। बीजेपी की शानदार जीत से कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच गजब का उत्साह है, ऐसे में ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म को देखने के लिए समर्थक सिनेमाघरों का रुख करेंगे और फिल्म को वीकेंड में भी अच्छी बढ़त मिल सकती है।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक फिल्म नहीं बल्कि भावना है। फिल्म को देखने के बाद लोगों का कहना है कि विवेक ओबरॉय ही मोदी के रोल को अदा कर सकते थे।
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर लोग उत्साहित हैं, बीजेपी समर्थक अपने परिवार संग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है।
विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को एनडीए की जीत की बधाई दी है। विराट के इस ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा- वर्ल्डकप तो जीत जाओगे न कि वहां भी रणनीति अमित शाह और मोदी जी को बनानी पड़ेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी शानदार है। विवेक ओबरॉय को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए सलाम। फिल्म तारीफ की हकदार है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- यदि आप शुरूआत से ही मोदी हेटर्स रहे हैं तो फिल्म को देखने के लिए जाएं। यह आपकी धारणा बदल देगी। फिल्म की टीम और विवेक ओबरॉय ने शानदार काम किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म समीक्षकों का मानना है कि मोदी बायोपिक को अर्जुन की फिल्म से टक्कर नहीं मिलेगी। उनका है कि दोनों ही फिल्मों की टारगेट आडियंस अलग है।
विवेक ओबरॉय ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कहा, ''लोग मुझे कहते हैं कि क्या मैं मोदी भक्त हो गया हूं, लेकिन मैं एक देशभक्त हूं।'' विवेक ओबरॉय की भी सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म का बजट करीब 25-30 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- फिल्म को देखने के बाद पता चला कि अपनी करतूतों को छिपाने के लिए इसका विपक्ष विरोध कर रहा था। बता दें कि मोदी बायोपिक की रिलीज पर विपक्ष ने काफी विरोध जताया था, जिसके चलते फिल्म की रिलीज में भी काफी देरी हुई ।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने एक ट्वीट में लिखा- साधारण और मजबूत। पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबरॉय ने दमखम दिखाया है। ओमंग कुमार ने एक आम शख्स (जो कि पूरे नेशन में मशहूर है) की कहानी को खूबसूरती से दिखाया है, यह उनकी कला है। मोदी के फैन्स को गर्व महसूस होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' के जरिए मोदी समर्थक राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि राहुल गांधी को एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं था और उन्हें लग रहा था कि वही आएंगे, लेकिन आया तो मोदी ही।
एक मोदी समर्थक ने लिखा-
मैं श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं और सम्पूर्ण देश के नागरिकों का धन्यवाद करता हूं कि सभी लोगों ने देश के हित के लिए एक बार फिर से सोचा।
अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने एक ट्वीट में लिखा- बीती रात फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी देखी। यह पीएम मोदी की तरह ही एक प्रेरणादायक फिल्म है। मैं फिल्म की पूरी टीम को बधाई देती हूं। मोदी एक बार फिर से अगले पांच सालों में जादू बिखेरेंगे और दुनिया में गर्व महसूस कराएंगे।