शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के साथ वर्चुअल संवाद किया। इसी दौरान कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी की आंखें डबडबा गईं। इसी बात को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। देश में कोरोना महामारी से निपटने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की भारी आलोचना हुई है। केआरके अक्सर कई मुद्दों पर पीएम को घेरते आए हैं।

प्रधानमंत्री के भावुक होने पर केआरके ने कहा कि जब उन्हें हमदर्दी नहीं मिलती तो वो लोगों के बीच आकर रो देते हैं। बॉलीवुड एक्टर ने ट्वीट किया, ‘झूठ के धागे में वो सुंदर से जुमले पिरो देता है। और फिर भी हमदर्दी न मिले तो टीवी पर भी रो देता है।’ केआरके ने इस ट्वीट के साथ #घड़ियाली_आंसू का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।

उनके इस ट्वीट पर यूजर भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमन कुमार नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘हाइपोक्रिसी की भी सीमा होती है मोदी जी।’ डॉक्टर कुश नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘कुछ इस तरह वो अपने गुनाह धो देता है। कुर्सी जब भी संकट में हो तो रो देता है।’ हिमांशु जैन नाम से एक यूजर ने केआरके को जवाब दिया, ‘नौटंकी तो वो था ही, लेकिन खुद नौटंकी, ड्रामेबाजी के चक्कर में देश और देशवासियों की जिंदगी नरक बना दी।’

 

आपको बता दें कि पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से बातचीत में कहा कि हमें ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ की रणनीति के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों को पहुंचानी होगी।

 

उन्होंने कहा, ‘अभी संतोष का समय नहीं है। हमें अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है। अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर बहुत ध्यान देना है और हर व्यवस्था के लिए, हर इकाई के लिए, अब हमारा यही मंत्र होगा – जहां बीमार वहींं उपचार।’

 

पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे पर भी बात की और बच्चों को महामारी के दौरान सुरक्षित रखने पर भी जोर दिया।