PM Narendra Modi Box Office Collection Day 11: विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने पहले वीक में शानदार कमाई की और दूसरे वीक में भी जबरदस्त कमाई करने में सफल हुई। फिल्म का 11 वें दिन का कुल कलेक्शन मिलाकर 25-26 करोड़ रुपए के बीच पहुंच गया है। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने सोमवार (3 मई) को 1 करोड़ के आसपास की कमाई की है। रविवार (2 मई) वीकेंड में फिल्म 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल हुई। शनिवार (1 मई) को फिल्म ने 1 करोड़ 29 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं शुक्रवार (31 मई) को फिल्म 1 करोड़ 15 लाख रुपए का कलेक्शन कर सकी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ने पहले वीक में शुक्रवार (ओपनिंग डे 24 मई) को 2 करोड़ 88 लाख रुपए, शनिवार (25 मई) को 3 करोड़ 76 लाख, रविवार (26 मई) को फिल्म ने 5 करोड़ 12 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार यानि 27 मई को फिल्म ने 2 करोड़ 41 लाख रुपए कमाए। मंगलवार (28 मई) को फिल्म ने 2 करोड़ 2 लाख रुपए का बिजनेस किया। बुधवार यानि 29 मई को फिल्म 1 करोड़ 71 लाख और गुरुवार (30 मई) को फिल्म ने 1 करोड़ 31 लाख रुपए का कारोबार किया। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 25 करोड़ के पार निकल गया है।
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का बजट करीब 8 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। फिल्म ने अपनी लागत रिलीज के चार दिनों के भीतर ही निकाल ली थी। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। अब 5 जून को सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ रिलीज होने जा रही है। माना जा रहा है कि भारत की रिलीज के कारण ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। विवेक की फिल्म के शोज में बीते सप्ताह थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस वक्त सलमान की फिल्म भारत का लोगों के बीच काफी बज (चर्चा) है, ऐसे में संभव है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बजाय अब लोग ‘भारत’ को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचेंगे।