PM Narendra Modi Box Office Collection Day 10: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म ने 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म रिलीज के दूसरे वीक में भी सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म की स्क्रीन्स पर शुक्रवार के बाद थोड़ी कमी आई है, हालांकि फिल्म की कमाई पर इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ 29 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इस तरह से फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 25 करोड़ रुपए के पार निकल गई है।
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का बजट करीब 8 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। फिल्म के देशभर में करीब 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले वीक में ही अपनी लागत से दुगुनी रकम निकाल ली थी और फिल्म पर हिट का तमगा लग गया था। ट्रेड पंडितों की मानें तो 4 जून तक फिल्म की कमाई जारी रह सकती है। 5 जून को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ की रिलीज के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की कमाई पर गिरावट हो सकती है।
ट्रेड पंडितों का मानना है कि संभव है कि भारत की रिलीज के वक्त भी पीएम नरेंद्र मोदी को दर्शक मिल सकते हैं। दरअसल राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले और बीजेपी समर्थक फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने लिखा था- ‘पीएम नरेंद्र मोदी शानदार वीकेंड के बाद वीक डेज में भी मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म ‘भारत’ से पहले इस वीक में भी अच्छी कमाई कर सकती है।’
ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को क्रिटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके पहले ओमंग कुमार ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं।