प्रधानमंत्री मोदी बीते दिन पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे। लेकिन करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर उनका काफिला अटका रहा, जिसके बाद एसपीजी ने उनका दौरा रद्द कर दिया, साथ ही पंजाब रैली भी कैंसिल कर दी। इस मामले को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर हमलावर है। उनके अलावा मशहूर पत्रकार अमिश देवगन से लेकर बॉलीवुड एक्टर भी लगातार पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कांग्रेस पर निशाना भी साध रहे हैं।

पत्रकार अमिश देवगन ने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में हुई चूक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “पीएम मोदी के खिलाफ खूनी साजिश नाकाम।” अमिश देवगन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक से ऐसा लगता है, जैसे पंजाब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच सब पहले से तय था। पीएम के इस रूट की जानकारी केवल पंजाब पुलिस को थी। पिछले कुछ सालों में पीएम की सुरक्षा में चूक का यह पहला बड़ा मामला है। पाकिस्तान बॉर्डर भी यहां से चंद किलोमीटर की दूरी पर है।”

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने पंजाब में हुई घटना को लेकर लिखा, “हाय हाय मोदी, मर जा मोदी वाले आज लगभग कामयाब हो ही गए थे।” पत्रकार सुशांत सिन्हा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस पर भी निशाना साधा और लिखा, “अगर पीएम मोदी के काफिले के साथ जो हुआ वो भाजपा का पॉलिटिकल ड्रामा है तो फिर फिरोजपुर के एसएसपी को सस्पेंड क्यों कर दिया भाई? एसएसपी साहब की आहुति क्यों दी गई।”

मशहूर न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने भी मामले को लेकर सवाल खड़े किये। उन्होंने लिखा, “देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो जाती है और आप बहाना ये बनाते हैं कि रैली में भीड़ नहीं थी। अरे तो आप प्रदर्शनकारियों को हटा देते। पीएम को रैली स्थल तक पहुंचने देते, सच दिख जाता ना। आपके 10 हजार सुरक्षाकर्मी एक रूट नहीं क्लियर कर पाए। ये स्वस्थ राजनीति नहीं कहलाती।”

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने मामले पर तंज कसते हुए लिखा, “प्रधानमत्री की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्ग गूगल मैप से चुनो? किसी ने सही कहा है, भारत चुनौतियों से परेशान नहीं है। बाकी आप ट्वीट देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।”

मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो खिलवाड़ हुआ, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफसोसनक और शर्मनाक था। इस मामले में देख के प्रधानमंत्री के प्रति कु। लोगों की नफरत, उनकी कायरता की निशानी है। पर याद रखिए, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई।”

बता दें कि मामले को लेकर पत्रकार अमिश देवगन ने डिबेट शो में भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “यदि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ ऐसा कुछ गुजरात में हो जाए तो आप लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते घूमेंगे। जबकि पीएम का पद उन सबसे बड़ा है, लेकिन पीएम के कार्यक्रम में दो लोग आ गए तो सामान्य बात है। इसके अलावा लोग ट्वीट कर रहे हैं कि क्योंकि इंदिरा गांधी जैसा हाल हो जाता, इसलिए वह चले गए।”