PM Modi Road Show: कर्नाटक में पीएम मोदी के रोड शो (PM Narendra Modi) के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर हाथों में हार लिए उनकी गाड़ी के पास पहुंच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान (KRK) ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यहां एक युवक प्रधानमंत्री के करीब भी नहीं जा सकता और गल्फ देशों में नेता लोगों के गले मिलते हैं।

क्या है मामला?
दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें धीमी गति में गाड़ी चल रही है और पीएम मोदी गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर जनता का अभिवादन कर रहे हैं। तभी एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर हाथों में हार लिए पीएम मोदी की ओर दौड़ता है। तभी पीएम उसके हाथ से हार ले लेते हैं और सुरक्षाकर्मी उसे वहां से ले जाते हैं।

केआरके ने किया कटाक्ष
केआरके ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”यह लोकतंत्र है। जहां देश के एक नौजवान की औकात सिर्फ इतनी सी है कि वो पीएम के नजदीक भी नहीं जा सकता!जबकि गल्फ देशों के शासक अकेले ही निकलते हैं और लोग उन्हें गले लगाते हैं। लोग उन्हें ऐसे मिलते हैं जैसे परिवार के सदस्य हों।” केआरके के ट्वीट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
विशाल गुप्ता नाम के यूजर ने केआरके के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “गल्फ देशों के शासकों की कई पत्नियां और बच्चे होते हैं। यह प्रधान मंत्री की सुरक्षा चिंता का विषय है,वह अपने रोड शो में किसी व्यक्ति से नहीं मिल सकते हैं। हमारे पास राजीव गांधी का उदाहरण है। तो गल्फ देशों के शासकों की तारीफ करना बंद करो।

डॉक्टर पी. कामथ नाम के यूजर ने लिखा,”अगर तुम ध्यान से देखो तो पीएम मोदी उस युवा के हाथ से हार लेकर उसे इज्जत दे रहे हैं। कड़ी निगरानी रखने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि इतिहास ने हमें सिखाया है कि आपदा कभी भी आ सकती है।”

आपको बता दें कि 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी हवाईअड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे। तभी एक युवक दौड़कर उनकी गाड़ी के पास आ पहुंचा। मोदी ने उस युवक की माला स्वीकार कर ली, लेकिन उस युवक को सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटा दिया। इसी को लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग तरह की बातें की जा रही हैं।