PM Modi, Lata Mangeshkar: लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने शनिवार को देश के जांबाज सिपाहियों के लिए एक गीत गाया- सौगंध मुझे इस मिट्टी की’। इस गाने को मयुरेश पाई ने कंपोज किया है। इस गाने को गाने को लेकर लता मंगेशंकर कहती हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गाने के पीछे की इंस्पिरेशन हैं। गाने के इंट्रोडक्शन पार्ट में पीएम मोदी की कविता है। इस कविता को पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान पढ़ा था। इन गाने को वीडियो के जरिए पीएम मोदी ने भी देखा।

लता मंगेशकर द्वारा गाए गए इस गाने को सुनकर पीएम मोदी भी भावुक हो गए। ऐसे में पीएम मोदी ने भी इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा-‘मैं आपके इस गीत से बहुत प्रभावित हुआ हूं। हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है।’ दरअसल, लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस गाने के वीडियो को शेयर किया था। शेयर करते हुए लिखा गया था- ‘सौगंध मुझे इस की…।’

पीएम मोदी द्वारा लता मंगेशकर को किए गए ट्वीट पर सिंगर ने जवाब दिया। सुरों की देवी लता मंगेशकर ने लिखा- “नमस्कार। ‘भारत के ‘मिशन शक्ति’ कामयाबी पर मैं हमारे वैज्ञानिकों का और माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ. वन्दे मातरम्।”

बता दें, पीएम मोदी पर बनी बायोपिक भी जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार एक्टर विवेक ओबेरॉय निभाते दिख रहे हैं। पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय काफी जंच रहे हैं। देखना ये दिलचस्प है कि मोदी के जीवन पर बनी ये फिल्म दर्शकों को किस हद तक पसंद आती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)