मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में नरेंद्र मोदी के संबोधन से कुछ समय पहले बीजेपी का झंडा लहराया और जय श्री राम के नारे बुलंद किए। मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी। मिथुन को वामपंथ का समर्थक माना गया, एक समय तो वो नक्सली रह चुके हैं। ऐसे में उनका दक्षिणपंथी विचाराधारा को अपनाना एक बड़ा यू टर्न माना जा रहा है। आज जब वो कोलकाता के ग्राउंड में बीजेपी में शामिल हो रहे थे तब पूरे देश की निगाहें उनकी तरफ़ थी।

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और मिथुन चक्रवर्ती के उसी मंच से बीजेपी में शामिल होने पर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लोगों से एक सवाल पूछते हुए लिखा, ‘कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड की चुनावी रैली में मंच पर कितने कलाकार?’

उनके इस ट्वीट पर लोगों के जवाब भी आ रहे हैं। उपेंद्र सिंह बघेल लिखते हैं, ‘केवल एक, नौटंकीबाज मोदी। इससे बड़ा कलाकार न हुआ न होगा।’ सैनिक नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘सारे ही कलाकार हैं, नौटंकी, ड्रामा स्पेशलिस्ट।’

 

रघुनाथ नाम के यूजर ने लिखा, ‘कितने कलाकार मत पूछो साहब, इस मंच पर सब नौटंकीबाज और कलाकार ही हैं। रही सही कसर चुनाव आयोग की नौटंकी से पूरी हो जाएगी।’

 

अनुज श्रीवास्तव नाम के यूजर लिखते हैं, ‘भले ही साहब खुद को कितना ही पॉपुलर कह लें और चाहे कितनी ही विकास की बात कर लें पर चुनाव जीतने के लिए तो उन्हें जय श्री राम और सेना की बैसाखी का सहारा लेना पड़ता है।’

 

अंजू सिंह लिखती हैं, ‘शारदा घोटाले वाले मिथुन चक्रवर्ती समेत कई कलाकार तो बीजेपी द्वारा खरीदे ममता बनर्जी के नेता हैं। पूरे बंगाल में बीजेपी के पास कोई नेता नहीं था, सब खरीदने पड़े। महान कलाकार मोदीजी खुद खरीदे नेताओं के भरोसे बंगाल के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बने हैं ममता बनर्जी के खिलाफ़।’