प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दौरे पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को गले लगाकर उनसे मुलाकात की। पीएम मोदी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें गले भी लगाया। जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों किया? एक्टर प्रकाश राज जो हमेशा पीएम मोदी पर निशाना साधते हैं, उन्हें एक बार फिर कटाक्ष किया है।

 प्रकाश राज ने पीएम मोदी और कतर के शेख की मुलाकात को लेकर पूछा, “कतर के शेख तुम्हारे दोस्त हैं और हिंदुस्तान के मुसलमान तुम्हारे दुश्मन। वाह अंधभक्तों वाह।” प्रकाश राज के बयान को शेयर करते हुए केआरके ने भी निशाना साधा है।

केआरके ने X (ट्विटर) पर प्रकाश राज के बयान को शेयर करते हुए लिखा, “क्योंकि कतर के शेख अमीर हैं और भारत के अजीम प्रेमजी भी उनके दोस्त हैं क्योंकि वो अमीर है। सारे अमीर लोग इनके दोस्त हैं।”

केआरके के पोस्ट पर तमाम लोगों ने ट्विप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “यहां रहकर मुसलमानों के खिलाफ उलूल जुलूल बोलते हैं और बाहर से कोई आता है तो उसको गले लगाते हैं। अरे लोग तो अपने घरवालों को बाहरवालों से ज्यादा प्यार करते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अर्थात, विषय हिन्दू-मुस्लिम का नहीं, बल्कि अर्थ का है जिसने जितना अधिक अर्थ केंद्रीकृत किया, वही उसका मित्र। मूल उद्देश्य द्वैत (विभाजन) उत्पन्न कर अर्थ को केंद्रीकृत करना है!”

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की महाकुंभ के संगम के जल की जो रिपोर्ट को लेकर भी प्रकाश राज ने कटाक्ष किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जिस नदी के पानी में लोगों ने पवित्र स्नान किया था, उसका पानी साफ नहीं है। इसके बारे में प्रकाश राज ने लिखा, “कौन नाराज होगा अगर मैं कहूं कि इस सरकार को लोगों या उनकी आस्था की कोई परवाह नहीं है.. वे केवल इससे राजनीतिक लाभ चाहते हैं।”