प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक शुक्रवार (24 मई) को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ऑबेराय ने मोदी की भूमिका निभाई है। वहीं देश में 17 वें लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से विवेक काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि यह जीत एक संकेत है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम का सम्मान किया है न कि किसी वंशवाद राजनीति का।
‘देश बदल गया है’: एएनआई को दिए इंटरव्यू में विवेक ऑबेराय ने कहा,’ देश बदल गया है। आज यहां पर आपके बाप का नाम नहीं, आपका काम बोलेगा। ‘ यही नहीं अभिनेता ने जिन लोगों ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया था उनसे बायोपिक देखने की अपील की, और कहा शायद बायोपिक देखने के बाद वे प्रेरित हो जाएं और एक बेहतर नेता बनने का प्रयास करें।’
National Hindi News, 24 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
राहुल से की फिल्म देखने की अपीलः विवेक ने कहा,’मुझे पता है कि यह आपके (कांग्रेस) आत्मनिरीक्षण का समय है। मैं विनम्रतापूर्वक राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और विपक्ष से अनुरोध करूंगा कि वे हमारी फिल्म देखें क्योंकि यह एक प्रेरणादायक फिल्म है और उन्हें प्रेरित कर सकती है। आप मोदी के जीवन से कुछ सीख सकते हैं। आप मोदी से एक अच्छा और बेहतर नेता बनना सीख सकते हैं।’ यही नहीं अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्होंने बायोपिक के पोस्टर में भी यह संदेश दिया है कि ‘वी आर अनस्टॉपेबल -( हमें कोई रोक नहीं सकता)। ओबेरॉय ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि लोग थियेटर में अपने परिवार के साथ मोदी की जीत का जश्न मनाएं। यह एक प्रेरणादायक फिल्म है और देशभक्ति की भावना जगाएगी।’
लगा दी थी फिल्म पर रोकः भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 10 अप्रैल को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगा दी थी। बता दें जो बायोपिक 11 अप्रैल को रिलीज की जाने वाली थी। इसी दिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान भी होने थे। इसी के चलते चुनाव आयोग ने फिल्म पर की रिलीज पर रोक लगा दी थी। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फिल्म को देखने के और अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया था।
[bc_video video_id=”5985918498001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कौन है डायरेक्टर: गौरतलब है कि कई बार तारीख बदलने के बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने बायोपिक की रिलीज तारीख को 24 मई रखा है। बता दें कि इस फिल्म का निर्दशन ओमंग कुमार ने किया है। वहीं फिल्म में अभिनेत्री जरीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने भी अभिनय किया है।