सोनू निगम अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के साथ एक गाना किया था, लेकिन रिलीज के एक दिन बाद ही इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी गाना ‘ए खुदा’ वायरल हो गया। सोनू निगम के गाने ‘सुन जरा’ को ‘ए खुदा’ का कॉपी बताया गया, जो पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम ने गाया है।
दरअसल उमर नदीम ने सोशल मीडिया के जरिए सोनू निगम पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद गुरुवार को निगम ने इस मामले में आर्टिस्ट से माफी मांगी है। सोनू निगम का कहना है कि उन्हें उस गाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, अगर उन्होंने पहले गाना सुन लिया होता तो ऐसा न होता।
सोनू निगम ने लिखा,”आप सभी जानते हैं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने गाना करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं। और फिर उसे मना नहीं कर सका, भले ही मैं हर किसी के लिए नहीं गाता।” सोनू निगम ने आगे लिखा, “अगर मैंने उमर वाला वर्जन सुना होता तो मैं इसे कभी नहीं गाना।”
पाकिस्तानी सिंगर ने किया रिप्लाई
सोनू निगम के पोस्ट पर उमर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “मैं आपसे सहमत हूं, मैंने अपने बयान में कभी ये नहीं कहा कि आपने ये किया है। खबरों ने अलग ही रूप ले लिया। मैंने आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैं आपका बड़ा फैन हूं। लव यू।” इसके अलावा उमर ने केआरके पर तंज कसा।
सोनू निगम ने इसपर उमर से माफी मांगते हुए लिखा, “तुमने इसे मुझसे अच्छा गाया है। मैं माफी चाहता हूं कि मैंने तुम्हारा गाना नहीं सुना। अब मैंने सुना। क्या बेहतरीन गाना है और आपने निश्चित रूप से इसे मुझसे बेहतर गाया है। इसे जारी रखो। आपको और अधिक आशीर्वाद। इंशाअल्लाह, आपको इसकी वजह से और भी सम्मान मिले।” इसके जवाब में उमर ने लिखा, “आपसे ये सब सुनने मिल रहा है, मेरे लिए बड़ी बात है। इस समय पूरू दुनिया में आपसे सुरीला या बेहतरीन सिंगर कोई नहीं है। रिस्पेक्ट।” सोनू निगम और उमर की पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।