एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस-8’ फेम डिंपी गांगुली तीसरी बार मां बन गई हैं। हाल ही में डिंपी ने लेबर रूम से अपने तीनों बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। डिंपी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति और बच्चों के साथ फोटोज अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पति के साथ लिपलॉक करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके हाथ में हार्ट शेप कार्ड था, जिसपर लिखा था,’इट्स ए बॉय’।

इससे पहले भी डिंपी ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिनमें से एक तस्वीर में डिंपी पति को लिप किस करती दिखीं। डिंपी को अधिकतर पति के साथ रोमांटिक होता देखा जाता है। लव बर्ड्स की ये तस्वीर फादर्स-डे पर शेयर की गई थी। जिसके कैप्शन में डिंपी ने लिखा था,”मेरे बच्चों के प्यारे डेडी को हैप्पी फादर्स डेठ।”

राहुल गांधी की पत्नी रह चुकी हैं डिंपी

बता दें कि डिंपी गांगुली राहुल महाजन की पूर्व पत्नी हैं। दोनों ने राहुल के स्वयंवर ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ में एक-दूसरे के साथ शादी की थी। ये राहुल गांधी की दूसरी शादी थी। हालांकि कुछ महीनों बाद ही डिंपी ने राहुल पर घरेलूं हिंसा का आरोप लगाया था। डिंपी की कुछ तस्वीरें भी मीडिया में वायरल हुई थीं, जिनमें उनके शरीर पर चोट के कई निशान भी थे।

कुछ ही समय बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया और डिंपी ने साल 2015 में अपने दोस्त रोहित रॉय के साथ शादी कल ली। डिंपी गांगुली अपने पति के साथ फ्रांस में रहती हैं और तीन बच्चों की मां हैं। इस वक्त फ्रांस में हैं। वह अपने पति और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

वैसे तो डिंपी पेशे से एक मॉडल रही हैं और उन्होंने ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कहानी चंद्रकांता की’, ‘ससुराल गेंदा फूल’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे सीरियल में काम किया है। लेकिन उन्हें पहचान राहुल महाजन के स्वयंवर में आने के बाद ही मिली। इसके बाद राहुल महाजन के साथ तलाक को लेकर भी डिंपी काफी सुर्खियों में रहीं। डिंपी का कहना था कि राहुल ने उनके साथ मारपीट की है।

बता दें कि इस वक्त राहुल और डिंपी दोनों ही अपनी लाइफ में खुश हैं। जहां डिंपी तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं और पति के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं। वहीं राहुल महाजन भी तीसरी बार शादी कर चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम नताल्या है और वो राहुल से 18 साल छोटी है।