Anushka Sharma-Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस वक्त अपने पति, क्रिकेटर विराट कोहली के साथ श्रीलंका में एन्जॉय कर रही हैं। इस वैकेशन की तस्वीर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें दोनों समुद्र किनारे पेड़ की छांव में बैठे अपने फूड के मजे लेते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को देखते ही देखते 4 मिलियन से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

अनुष्का और विराट (Anushka-virat vacation) दोनों ही काफी कूल दिख रहे है। विराट कोहली ने पीच कलर के शॉर्ट्स पहने हैं और अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर की लूज लॉन्ग ड्रेस में हैं। अनुष्का ने सन ग्लासेस लगाए हैं और दोनों ही काफी खुश हैं। विराट ने इस तस्वीर के साथ रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है।

क्रिकेटर का कमेंट सेक्शन फैंस के कमेंट्स से भर गया है। कुछ फैंस ने उन्हें क्वीन और किंग कहा है। वहीं कुछ ने कपल गोल्स लिखा। कुछ ने मजाकिया अंदाज में पूछा,”क्या फोटो वामिका खींच रही हैं।”

बता दें कि अनुष्का-विराट ने हाल ही में अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाया है। दोनों ने अपनी बेटी का चेहरा न दिखाते हुए बर्थडे की तसवीरें शेयर की और बेटी को उनकी जिंदगी में भेजने के लिए भगवान का धन्यवाद किया। विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था,”मेरे दिल की धड़कन दो साल की हो गई।” अनुष्का ने लिखा,”दो साल पहले मेरा दिल और बड़ गया।”

गौरतलब है कि अनुष्का-विराट हाल ही में नए साल के मौके पर बेटी को लेकर वृंदावन के आश्रम में दर्शन करने पहुंचे थे। प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम में दर्शन करते हुए दोनों की बेटी के साथ जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं।

इससे पहले वह पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड के नैनीताल घूमने पहुंचे थे। जहां वह कैची धाम, बाबा नीम करोली मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां फैंस ने उनके साथ खूब सारी तस्वीरें खिंचवाई थी। जो इंटरनेट पर देखने को मिली।