दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों के बाद अब रणवीर सिंह की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में पति बने रणवीर सिंह इन तस्वीरों में चेहरे पर हल्दी लगाएं हुए नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीरें शादी से पहले रणवीर सिंह के घर पर आयोजित किए गए हल्दी सेरेमनी की हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर रणवीर की करीबी दोस्त और कास्टिंग डायेरक्टर शानू शर्मा ने शेयर किया हैं।

शानू शर्मा रणवीर सिंह के साथ एक क्लोज़ रिलेशनशिप शेयर करती हैं। शानू ने रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजात बारात’ के लिए उन्हें कास्ट किया था।

शानू ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शादी की बधाई के साथ पूरी जिंदगी खुश रहने की शुभकामनाएं दी। तस्वीरों में रणवीर और शानू मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।

तस्वीरों को पोस्ट करते हुए शानू ने लिखा है कि, “‘बैंड बाजा बारात’ से बैंड बाजा बारात तक … आपको एक लड़के से एक शानदार पुरुष बनते हुए देखना, यह यात्रा शानदार रही। आप क्या थे, आप कौन हैं और आप कौन बनने वाले हैं, इस पर मुझे बहुत गर्व है। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने शब्दों से प्यार किया और इन्हें जिया। भगवान आपकी जिंदगी की राहों को सबसे शांतिपूर्ण, आनंदमय बनाएं। मैं आपको सबसे अधिक प्यार करती हूं रैनो और मैं आपके लिए दीपिका से बेहतर और अधिक सुंदर पार्टनर की कल्पना नहीं कर सकती। आपके जीवन को अभी यह सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है! उसका आनंद लो! आप दोनों से प्यार करती हूँ! @deepikapadukone @ranveersingh। भले ही मैं इस विशेष दिन पर आपके साथ नहीं थी… यह अनुभव अविस्मरणीय रहा है.. #JaiBajrangBali”.

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को इटेलियन रेसॉर्ट में शादी की थी। दोनों ने 15 नवंबर को भी सात फेरे लिए। न्यूलीवेड कपल जल्द ही बैंगलोर और मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन हॉस्ट करेंगे।