Anurag Kashyap On Phule Controversy: एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। अब एक बार फिर वह अपने इसी अंदाज की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, इन दिनों प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म ‘फुले’ सुर्खियों में बनी हुई है, जो पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन एक समुदाय के विरोध के बाद इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। अब इसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, सीबीएफसी ने भी इसे ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है।

इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को इसमें कई संशोधन करने को भी कहा। अब इस पर अनुराग कश्यप भड़क गए हैं और उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे पोस्ट भी किए हैं। साथ ही डायरेक्टर ने सरकार पर भी निशाना साधा है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

‘मैं जो कुछ भी हूं वो…’, बड़ी बहन के रिश्ता तोड़ने के 5 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने बनवाया भाई के नाम का टैटू

सरकार पर भड़के अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और उसमें सरकार पर निशाना साधा। डायरेक्टर ने लिखा, “धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने इंडिया में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है। उसी आधार पर ‘संतोष’ भी भारत में रिलीज नहीं हुई। अब ब्राह्मण को समस्या है फुले से। भैया, जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है, तो काहे का ब्राह्मण। कौन हो आप। आपकी क्यों सुलग रही हैं, जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई क्यों थीं।

या तो आप का ब्रह्मवाद अस्तित्व में ही नहीं है, क्योंकि मोदी जिनके हिसाब से इंडिया में कास्ट सिस्टम ही नहीं है? या सब लोग मिलके सबको बेवकूफ बना रहे हो। भाई, मिलके फैसला कर लो। भारत में जातिवाद है या नहीं। लोग बेवकूफ नहीं हैं.. आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं, निर्णय लो।

‘ज्योतिबा और सावित्री बाई पर था पहला नाटक’

एक पोस्ट में अनुराग ने कहा, ‘मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्री बाई फुले पर था। भाई, अगर कास्ट सिस्टम नहीं होता इस देश में, तो उनको क्या जरुरत थी लड़ने की। अब ये ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्राह्मण भारत में जी रहे हैं, जो हम देख के नहीं देख पा रहे हैं।

अनुराग ने किसे कहा डरपोक?

अनुराग यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी कई पोस्ट लिखे। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पंजाब 95′, ‘तीस’, ‘धड़क 2’, ‘फुले’… मुझे नहीं पता कि जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी सरकार के एजेंडे को उजागर करने वाली कितनी फिल्मों को ब्लॉक कर दिया गया। उन्हें अपना चेहरा आईने में देखने में शर्म आती है। उन्हें शर्म आती है कि वे खुलकर ये भी नहीं बता सकते कि फिल्म में ऐसा क्या है, जो उन्हें परेशान कर रहा है, डरपोक।

4 साल में टूटा पहली पत्नी से रिश्ता, फिर तलाकशुदा एक्ट्रेस से हुआ प्यार तो 400 साल पुराने मंदिर में रचाई शादी, ये है फेमस एक्टर की लव स्टोरी