Phule vs Ground Zero Box Office Collection Day 1: सनी देओल स्टारर ‘जाट’ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन अब इन्हें बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए दो नई फिल्में 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें पहली इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ और दूसरी प्रतीक गांधी की ‘फुले’ शामिल है। दोनों ही फिल्में पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है।
एक तरफ ‘फुले’ को लेकर जहां कंट्रोवर्सी रही, वहीं ‘ग्राउंड जीरो’ अपने कंटेंट को लेकर लाइमलाइट में थी। ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में अब जब यह मूवी थिएटर्स में आ ही गई है, तो चलिए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है।
‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
विजय देओस्कर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ संयोगवश ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और इमरान हाशमी की यह मूवी भी एक रियल इंसिडेंट पर आधारित है, जिसमें साल 2003 में आतंकवादी राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को मार गिराए जाने वाले ऑपरेशन को दिखाया गया है। इस ऑपरेशन को बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे ने लीड किया था, जिनका किरदार अभिनेता ने मूवी में निभाया है।
फिल्म को रिलीज होने के बाद जिस भी दर्शक ने देखा, उन्होंने मूवी की तारीफ की। किसी ने कहा कि फिल्म देखकर वह रो पड़े, तो कुछ चाहते हैं कि ऐसी ही मूवी आती रहे। वहीं, इसके कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने पहले दिन 1 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इमरान की ‘ग्राउंड जीरो’ को माउथ पब्लिसिटी मिलने के बाद यह फिल्म वीकेंड पर और आने वाले दिनों में और भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
‘फुले’ ने ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट
25 अप्रैल को रिलीज हुई दूसरी फिल्म ‘फुले’ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही। इस मूवी का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है, जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में नजर आए। कम बजट में बनी यह मूवी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की कहानी को पर्दे पर दिखा रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने पहले दिन 21 लाख का कलेक्शन किया है।